मोरसी पर चलेगा एक और मुक़दमा

इमेज स्रोत, AFP
मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े दस्तावेज क़तर को लीक करने का आरोप लगाया गया है.
सरकारी वकील का कहना है कि मोरसी पर इस मामले में अदालत में मुक़दमा चलाया जाएगा.
मोरसी जब सत्ता में थे तो उन्हें और मुस्लिम ब्रदरहुड को क़तर का भारी समर्थन हासिल था.
मुस्लिम ब्रदरहुड के हिमायती मोरसी का जुलाई 2013 में सेना ने तख्तापलट कर दिया था और तब से उन्हें जेल में रखा गया है.
मोरसी अदालतों में चल रहे कई और मामलों में पहले ही मौत की सज़ा का सामना कर रहे हैं.
मोरसी ने अदालतों को अवैध बताया है.
मुस्लिम ब्रदरहुड को मिस्र में प्रतिबंधित किया गया है और इसके अधिकतर शीर्ष नेता जेल में बंद हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












