इराक: बंधकों की हत्या का वीडियो जारी

जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट इन इराक़ एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें इराक में कई बंधकों को मारते हुए दिखाया गया है.

ये वीडियो 30 मिनट का है और इसमें नकाब पहने आईएसआईएस के बदूंकधारी चरमपंथियों को युवाओं के एक समूह को नदी में धकेलते हुए दिखाया गया है.

ईद के दिन जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि हर युवा को पिस्तौल से गोली मार कर धक्का या ठोकर मार कर पानी में गिराया जा रहा है.

अभी ये साफ़ नहीं हो पाया है कि ये युवा सैनिक है या नहीं लेकिन उनके शिया होने की जानकारी दी गई है.

इस वीडियो में इराकी सैनिकों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर वे लड़ाई लड़ेगें तो उनका भी यही हश्र होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>