इस्लामी चरमपंथियों ने खोला 'मैरिज ब्यूरो'

इमेज स्रोत, Reuters

सीरिया से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक़ जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट इन इराक़ एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने सीरिया में एक दफ़्तर खोला है जहां महिलाएं आईएसआईएस के लड़ाकों से शादी करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकती हैं.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि आईएसआईएस ने सीरिया के पूर्वोत्तर शहर अल-बाब में दफ़्तर खोला है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ कुवारी महिलाएं और विधवाएं नाम और पते के साथ अपना पंजीकरण करवा सकती हैं.

इसके बाद आईएसआईएस के चरमपंथी महिला के घर जाकर जाँच पड़ताल कर लड़की का हाथ मांग सकेंगे.

इससे पहले खबरें आई थीं कि चरमपंथी शादी करने के लिए महिलाओं से ज़बरदस्ती कर रहे हैं.

'सीरियन ऑब्जरवेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स' के निदेशक रामी अब्दुररहमान ने कहा कि यह मौका है जब उन्होंने चरमपंथी समूह की ओर से औपचारिक रूप से शादी के लिए दफ़्तर खोलने के बारे में सुना है.

आईएसआईएस ने अपने नियंत्रण वाले इलाक़े में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>