युद्ध अपराधियों की सूची में होगा आईएसआईएस?

आईएसआईएस के चरमंथी

इमेज स्रोत, AP

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख जांचकर्ता के अनुसार आईएसआईएस के चरमपंथी लड़ाकों का नाम सीरिया के युद्ध अपराधियों के संदिग्धों की सूची में शामिल हो सकता है.

सीरिया में सितंबर 2011 से युद्ध अपराधों की जांच एक स्वतंत्र आयोग कर रहा है.

इसके प्रमुख पाउलो पिन्हिरो ने कहा, "मैं अभी यह बताने की स्थिति में नहीं हूं कि मानवाधिकार हनन का विश्वकप कौन जीत रहा है."

उन्होंने कहा, "मैं आपको भरोसा दिला सकता हूं कि हम सभी पक्षों की जानकारी जुटा रहे हैं. इसमें ग़ैर सरकारी सशस्त्र समूह और आईएसएस भी शामिल हैं."

'सही उम्मीदवार'

शुक्रवार को पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संवाददाताओं के सामने पहली बार सूची सार्वजनिक की गई.

पाउलो पिन्हिरो ने चरमपंथी समूह की तरफ़ से की गई हत्याओं की तरफ़ इशारा करते हुए कहा, "इस सूची के लिए वे सही उम्मीदवार हैं."

सीरिया, आईएसआईएस

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने कहा, "दोनों पक्षों के लोग भयानक चीज़ें कर रहे हैं और वे ऐसा करना जारी रखेंगे, अगर किसी की ज़िम्मेदारी तय नहीं होती."

सीरिया के शरणार्थी

इमेज स्रोत, Getty

पिन्हिरो ने आईएसएस के साथ-साथ सीरियाई ख़ुफ़िया विभागों के प्रमुखों और सैन्य कमांडरों का भी ज़िक्र किया जो आम नागरिकों की हत्या और हवाई अड्डों पर हमलों में शामिल रहे हैं.

सीरिया का शरणार्थी बच्चा, लेबनान

इमेज स्रोत, Reuters

संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार जांचकर्ता कारेन कोनिंग अबू ज़ायद ने भी चेतावनी दी है कि सीरियाई विद्रोही अपने समूह छोड़कर आईएसआईएस में शामिल हो रहे हैं.

शुक्रवार को आईएसआईएस के चरमपंथी लड़ाकों ने कहा था कि उन्होंने रक्का प्रांत के एक सैनिक अड्डे पर कब्ज़ा कर लिया है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>