चीनः सेना के प्रमुख जनरल के बेटे को दस साल की सजा

चीन की एक अदालत ने सेना के एक प्रमुख जनरल के बेटे को बलात्कार का दोषी करार देते हुए दस साल जेल की सजा सुनाई है.
चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार 17 वर्षीय ली तियानी और चार अन्य पर इस साल फरवरी में बीजिंग के होटल में शराब पीकर एक महिला के साथ बलात्कार का आरोप था.
ली ने इस महिला के साथ किसी भी तरह के यौन संबंध बनाने के आरोप से इनकार किया था. उन्होंने यह भी कहा कि वह महिला यौनकर्मी है.
ली सेना के जनरल ली शुआंगजियांग के बेटे हैं. शुआंगजिआंग टेलीविजन पर देशभक्ति वाले गीत गाने के लिए मशहूर हैं.
ली की माँ मेंग गी भी चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की जानी-मानी गायिका हैं.
पुराना मामला
इस मुकदमे की सुनवाई उत्तरी-पश्चिमी बीजिंग के हैदीयन में हुई. ली के अलावा अन्य दोषियों को तीन से बारह साल तक की सजा दी गई है.
यह पहला मौका नहीं है जब ली तियानी की कारगुजारी से जन आक्रोश भड़का है. साल 2011 में उन्हें एक कार दुर्घटना का मामले में एक साल हिरासत में रखा गया था.
बीजिंग में हुई इस दुर्घटना में ली बिना नंबर वाली <link type="page"><caption> बीएमडब्ल्यू</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/03/120326_bmw_recall_rn.shtml" platform="highweb"/></link> कार चलाते समय एक दंपति से उलझ गए थे.
दरअसल उस दंपति की कार ली की कार के रास्ते में आ गई थी.
ली इससे आगबबूला हो गए और उन्होंने दंपति पर हमला किया. साथ ही धमकी दी कि वे पुलिस को बुलाने की हिमाकत न करें.
बाद में उनके पिता ने इस घटना के लिए दंपति से माफी माँगी थी.
स्थानीय संवाददाताओं के अनुसार ली तियानी के मामले ने आम जनता को आक्रोशित कर दिया था. चीन की आम जनता में प्रभावशाली राजनीतिक वर्ग के बच्चों को आम तौर पर बिगड़ैल बच्चे माना जाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












