नज़ारा फूलों और फलों का

चीन की राजधानी बीजिंग में इन दिनों फलों की एक विशाल टोकरी सबका ध्यान खींच रही है जो शहर के ऐतिहासिक थिएनानमन चौक पर लगाई जा रही है.

बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, चीन की राजधानी बीजिंग में इन दिनों फलों की एक विशाल टोकरी सबका ध्यान खींच रही है जो शहर के ऐतिहासिक थिएनानमन चौक पर लगाई जा रही है.
बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, कृत्रिम फलों और फूलों से सजी ये विशाल टोकरी एक अक्तूबर को मनाए जाने वाले चीन के राष्ट्रीय दिवस की तैयारियों के तहत लगाई जा रही है.
बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, फलों की ये टोकरी देखने के लिए अभी से बहुत से लोग पहुंच रहे हैं और इसके सामने शौक़ से तस्वीरें खिंचा रहे हैं.
बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, इस टोकरी के मुख्य हिस्सों को बीजिंग में लगा दिया गया है और जल्द ही एलईडी लाइटिंग का भी प्रबंध कर दिया जाएगा.
बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, ये टोकरी 18.2 मीटर ऊंची है और इसका व्यास 15 मीटर है. इस टोकरी में बारिश के पानी की निकासी का विशेष इंतज़ाम किया गया है.
बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, फलों की ये टोकरी बहुत से लोगों की कड़ी मेहनत का फल है जो इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते.
बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, इसे स्थापित करने के लिए बड़ी-बड़ी क्रेनों का सहारा लिया जा रहा है.
बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, सबसे पहले इस टोकरी को स्थापित किया गया और बाद में इसमें एक एक फल और फूलों को रखा गया.
बीजिंग, टोकरी
इमेज कैप्शन, उम्मीद की जा रही है कि एक अक्तूबर को चीन के राष्ट्रीय दिवस के मौक़े पर लाखों विदेशी और देसी पर्यटक थिएनानमन चौक पर होने वाले उत्सव में शामिल होंगे. राष्ट्रीय उत्सव आधुनिक चीन की स्थापना की वर्षगांठ पर मनाया जाता है.