ऋषि सुनकः नारायण मूर्ति के दामाद बने ब्रिटेन के वित्त मंत्री

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बीच एक बड़े उलटफेर में पाकिस्तानी मूल के वित्त मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफ़ा दे दिया है और उनकी जगह अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन का वित्त मंत्री बना दिया गया है.
39 वर्षीय ऋषि सुनक भारत की जानी-मानी आईटी कंपनी इनफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं.
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में अब भारतीय मूल के तीन सांसदों को महत्वपूर्ण विभागों का मंत्री बनाया गया है.
दो अन्य मंत्री - प्रीति पटेल और आलोक शर्मा - भी बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में हैं.
47 वर्षीया प्रीति पटेल को पिछले साल ही बोरिस जॉनसन ने गृह मंत्री बनाया था. बोरिस जॉनसन ने उन्हें भी साजिद जाविद को हटाकर ये ज़िम्मेदारी सौंपी थी.
वहीं आगरा में जन्मे 51 वर्षीय आलोक शर्मा को नए मंत्रिमंडल में व्यवसाय मामलों का मंत्री (बिज़नेस सेक्रेटरी) बनाया गया है.
ब्रिटेन में पिछले साल दिसंबर में हुए चुनाव में भारतीय मूल के 15 सांसद निर्वाचित हुए थे.

इमेज स्रोत, EPA
कौन हैं ऋषि सुनक
ब्रिटेन में जन्मे ऋषि सुनक पिछले साल रिचमंड (यॉर्क्स) सीट से दूसरी बार सांसद चुने गए थे.
फ़िलहाल वो सरकार में जूनियर मंत्री थे. इससे पहले 2018 में उन्हें ब्रिटेन का आवास मंत्री बनाया गया था.
उनके पिता डॉक्टर थे और मां फ़ार्मेसी चलाती थीं. उनकी पत्नी अक्षता इन्फ़ोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. ऋषि सुनक की दो बेटियां भी हैं.
वित्त मंत्रालय ब्रिटिश सरकार में दूसरा सबसे महत्वपूर्ण पद माना जाता है. ऋषि सुनक ब्रिटेन में ऐसे महत्वपूर्ण पद पर पहुंचने वाले भारतीय मूल के पहले सांसद हैं.
ऋषि सुनक के माता-पिता उनके दादा-दादी के साथ भारत से ब्रिटेन आ गए थे. फिर 1980 में ऋषि सुनक का जन्म हैम्पशायर में साउथहेम्पटन में हुआ था.
उन्होंने निजी स्कूल विंचेस्टर कॉलेज में स्कूली पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड से फिलोस्फी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में उच्च शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है.
राजनीति में आने से पहले ऋषि सुनक ने इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैशे के लिए काम किया और फिर एक निवेश फर्म भी शुरू की थी.

इमेज स्रोत, PA Media
साजिद जाविद का प्रधानमंत्री से टकराव
बताया जा रहा है कि साजिद जाविद और प्रधानमंत्री के वरिष्ठ सलाहकार डॉमिनिक कमिंग्स के बीच तनाव चल रहा था और साजिद जाविद ने इसी वजह से इस्तीफ़ा दिया.
साजिद जाविद से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ''उन्होंने वित्त मंत्रालय का पद छोड़ दिया. प्रधानमंत्री ने उनसे अपने सभी विशेष सलाहकारों को हटाकर प्रधानमंत्री कार्यालय के खास सलाहकारों को नियुक्त करने के लिए कहा था. साजिद जाविद का कहना था कि कोई भी स्वाभिमानी मंत्री ऐसा नहीं करेगा.''
साजिद जाविद के इस्तीफ़ा देने पर लेबर पार्टी से सांसद मैकडॉनल ने कहा, ''सत्ता में आने के दो महीने बाद ही संकट में आई सरकार के लिए ये एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड होगा. डॉमिनिक कमिंग्स ने साफतौर पर वित्त मंत्रालय का पूर्ण नियंत्रण लेनी की लड़ाई जीत ली है.''

इमेज स्रोत, EPA
प्रीति पटेल और आलोक शर्मा
गृह मंत्री प्रीति पटेल का जन्म लंदन में ही हुआ था. उनके माता-पिता मूल रूप से गुजरात से हैं, लेकिन फिर वो युगांडा चले गए थे.
वो पिछले साल जुलाई में ब्रिटेन की भारतीय मूल की पहली गृह मंत्री बनीं.
बोरिस जॉनसन के नए बिज़नेस मंत्री आलोक शर्मा पहले उनकी सरकार में अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री थे.
51 साल के आलोक शर्मा का जन्म आगरा में हुआ था, लेकिन वो पांच साल की उम्र में अपने माता-पिता के साथ ब्रिटेन के रेडिंग आ गए थे.
पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट आलोक राजनीति में आने से पहले 16 साल तक बैंकिंग सेक्टर में काम कर चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














