ब्रिटेन में भारतीय मूल के मंत्री बनने पर ख़ुशी क्यों- नज़रिया

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, सुबीर सिन्हा
- पदनाम, लंदन के स्कूल ऑफ़ ओरियंटल एंड अफ़्रीकन स्टडीज़ में प्रोफ़ेसर
बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी कैबिनेट में भारतीय मूल के तीन लोगों को शामिल किया. ये हैं प्रीति पटेल, ऋषि सुनक और आलोक शर्मा. प्रीति पटेल को गृह मंत्री बनाया गया है.
ऋषि सुनक इंफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं जिन्हें ट्रेजरी विभाग में मंत्री बनाया गया है. वो वित्त मंत्री साजिद जावेद के अधीन काम करेंगे. आलोक शर्मा भी मंत्री बनाए गए हैं.
जॉनसन ने उन सभी लोगों का प्रमोशन किया जिन्होंने ब्रेग्जिट मुद्दे पर उनका साथ दिया था.
सिर्फ़ इस नज़रिये से देखना कि ये दक्षिण एशियाई या भारतीय मूल के हैं तो ये है तो सच लेकिन बोरिस जॉनसन ने उन्हें इस वजह से अपने मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया है.
जितने लोगों ने बोरिस जॉनसन के ख़िलाफ़ कोई बयान दिया हो या उनका विरोध किया हो, उनका सफ़ाया हो गया है.
बहुत कम लोग हैं जो टेरीज़ा मे के कार्यकाल में मंत्री रहे हों वो आज भी मंत्री हैं.
दूसरी बात, बोरिस जॉनसन ने नो डील की बात की है. यदि डील हो जाये तो ठीक है लेकिन यदि नहीं हो सका तो अक्टूबर में नो डील करके यूरोप से बाहर निकल जाएंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
कंजर्वेटिव पार्टी में जो लोग इस स्थिति का समर्थन करते हैं उनमें एशियाई मूल के लोग ज़्यादा हैं.
प्रीति पटेल नो डील का समर्थन करती आई हैं. अपने पहले कार्यकाल में वो विवादों में फँस गई थीं. तब वो इसराइल गई थीं और फिर इसराइल के क़ब्ज़े वाले सीरिया की ज़मीन पर जा कर मीटिंग की थी. यह ब्रिटिश नीति के ख़िलाफ़ है. वो मृत्यु दंड की वापसी चाहती हैं.
प्रीति पटेल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और नरेंद्र मोदी की प्रशंसक रही हैं. इन्होंने बयान दिया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ देश प्रेमी है. प्रीति पटेल और मोदी में अच्छे ताल्लुकात हैं.

इमेज स्रोत, UK PARLIAMENT
इनके ट्वीट देखने पर मालूम चलता है कि स्वपन दास गुप्ता जैसे लोगों से इनके अच्छे रिश्ते हैं.
बोरिस जॉनसन दिल्ली जा चुके हैं और बीजेपी की जो थींक टैंक बनी है, उसमें उन्हें चीफ़ गेस्ट बुलाया गया था.

इमेज स्रोत, UK PARLIAMENT
जहां तक सवाल आलोक शर्मा का है, उनका जन्म स्थान निश्चित तौर पर आगरा है लेकिन वो कंजर्वेटिव पार्टी के लो-प्रोफ़ाइल नेता रहे हैं.
लिहाजा प्रीति पटेल के अलावा अन्य दो लोगों के बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में शामिल होने से भारत को कोई प्रत्यक्ष फ़ायदा होता नहीं दिखता है.

मोहम्मद अमीन जो कंजर्वेटिव पार्टी के मुस्लिम फोरम के चेयरमैन रह चुके थे, उन्होंने बोरिस जॉनसन के पहले के बयानों की आलोचना करते हुए अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. बोरिस जॉनसन ने हिटलर से उनकी तुलना की थी.
चुनाव के दौरान बोरिस जॉनसन ने कहा था कि हिंदुस्तान और बांग्लादेश के लोग अपने रेस्तरां में काम करने के लिए अपने वतन से लोगों को लाने की अनुमति मिलेगी या फिर भारत के वीज़ा पॉलिसी को और उदार बनाएंगे. अभी तक ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है.
पारंपरिक तौर पर भारतीय समुदाय का झुकाव वहां लेबर पार्टी की ओर रहता था. लेकिन अब बोरिस जॉनसन कंजर्वेटिव सरकार में भारतीय मूल के लोगों को शामिल कर रहे हैं.
डेविड कैमरून ने भी ऐसा किया था. उनके जमाने में जब लंदन में मेयर का चुनाव हुआ था तब उनकी कंजर्वेटिव पार्टी की टीम बीजेपी, संघ के समर्थन में पर्चे भी बंटवाए थे.
जिस वक्त प्रीति पटेल के माता-पिता यहां आए होंगे, उस वक़्त जो यहां नीति थी कि पूर्वी अफ़्रीका से भगाए जा रहे हिंदुस्तानी लोगों को यहां पनाह दी जाए.
उसमें लेबर पार्टी का बड़ा हाथ था. हिंदुस्तान-पाकिस्तान के ज़्यादातर लोग श्रमिक वर्ग के थे, उनका लेबर पार्टी की तरफ़ झुकाव स्वाभाविक था.

इमेज स्रोत, Twitter @narendramodi
लेकिन अब यह उनकी तीसरी पीढ़ी है. अब वो उस वर्ग में नहीं आते जिसमें वो पहले आते थे. आज उनके अपने बिज़नेस हैं. वो फाइनैंस के क्षेत्र में आगे बढ़ चुके हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)
















