कोरोना वैक्सीन लेने के लिए क्या अब भी ज़रूरी है कोविन (Co-Win) ऐप पर पंजीयन?

कोरोना वैक्सीन

इमेज स्रोत, Getty Images

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कम होने के साथ देश भर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में तेजी देखने को मिली है. 21 जून, 2021 से देश भर में नई वैक्सीन पॉलिसी लागू की गई है, जिसके मुताबिक अब केंद्र सरकार वैक्सीन उत्पादकों से वैक्सीन लेकर राज्य सरकारों को मुहैया करा रही है.

इस अभियान के पहले ही दिन देश भर में 80 लाख से ज़्यादा लोगों को वैक्सीन दी गई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन की डोज़ मिलेगी.

लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब भी कोरोना वैक्सीन लेने से पहले कोविन ऐप या आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन कराना ज़रूरी है. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक वैक्सीन लेने के लिए अब पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं है. हालांकि ऐसी स्थिति में वैक्सीन सेंटर पर आपका पंजीयन होगा. यानी पंजीयन तब भी होगा.

दरअसल में कई बार लोग ऑनलाइन स्लॉट लेने के बाद भी वैक्सीन लेने नहीं पहुंचते थे. और इतना ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट और बिजली आपूर्ति की समस्या भी है. एक फ़ोन नंबर से चार लोगों के पंजीयन कराने की सुविधा ज़रूर है लेकिन अभी भी ऐसे लोग हैं जिनके लिए स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करना सहज नहीं है.

ऐसे में आम लोगों के लिए भी कोविन (Co-Win) ऐप या आरोग्य सेतु ऐप पर पहले से पंजीयन करना मुश्किल चुनौती थी, इन बातों का ध्यान रखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले से पंजीयन कराने की अनिवार्यता को हटाया है.

लेकिन यहां यह ध्यान देने की ज़रूरत है कि अभी ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा केवल सरकारी वैक्सीन सेंटरों में हैं, प्राइवेट वैक्सीन सेंटर में आपको पहले से पंजीयन करा कर ही जाना होगा.

वैसे सबसे अहम बात यह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के इस निर्देश को राज्य कितनी गंभीरता से लागू करते हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि ज़िला प्रशासन के साथ तालमेल करके ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मुहैया कराएं.

ऐसे में साफ़ है कि कोविन (Co-Win) ऐप और आरोग्य सेतु ऐप पर पहले पंजीयन कराने वाले भी वैक्सीन ले सकते हैं. ऐसे में यह जानना ज़रूरी है कि इन ऐपों पर पंजीयन कैसे करते हैं.

वैक्सीन

इमेज स्रोत, ANI

कोविन (Co-Win) ऐप क्या है?

भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि कोविन ऐप का प्राथमिक उद्देश्य कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का ट्रैक रखने में एजेंसियों की मदद करना है. साथ ही इसके ज़रिए वैक्सीन लेने के लिए लोग अपना आवेदन कर सकेंगे.

हालांकि इस ऐप के नाम को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति भी देखने को मिली है. आधिकारिक वेबसाइट पर कोविन (Co-Win) का पूरा नाम लिखा गया है कोविन (Co-Win: Winning Over COVID-19) जबकि भारतीय मीडिया में इसे कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क भी कहा गया था.

कोविन ऐप

इमेज स्रोत, cowin.gov.in

आप यहां अपना पंजीयन कर सकते हैं- https://www.cowin.gov.in/home या फिर कोविन (Co-Win) ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

वेबसाइट पर जाकर आप पंजीयन और साइन इन योरसेल्फ के विकल्प को चुनें. इसको चुनने के बाद आपसे मोबाइल नंबर पूछा जाएगा. मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा और ओटीपी डालने पर नया विंडो खुल जाएगा.

आप वहां अपना पंजीयन कर सकते हैं, आपको वहां अपना फोटो पहचान पत्र, आधार संख्या, नाम, जन्म तिथि, जेंडर इत्यादि भरना होगा. इसके बाद पंजीयन का विकल्प चुनें.

कोविन ऐप

इमेज स्रोत, Gov.in

तब आपको एकाउंट का विवरण दिखेगा. आप एक मोबाइल नंबर से तीन अन्य लोगों का पंजीयन भी कर सकते हैं. पहले की तरह लोगों के नाम और उनके बारे में जानकारी जोड़ सकते हैं. नाम जोड़ने के बाद उसे डिलिट करने का विकल्प भी मौजूद है.

एकाउंट विवरण वाले पेज पर आप दिनांक चुन सकते हैं. इसके बाद आप वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में पूरा विवरण भर सकते हैं. राज्य, ज़िला, ब्लॉक और पिन कोड डालने पर सर्च का आप्शन चुनने पर आपको वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट दिखेगी, आप अपने घर के सबसे नज़दीक वाले सेंटर को अपनी सुविधा मुताबिक समय पर चुन सकते हैं. इसके बाद बुकिंग का ऑप्शन चुनने पर अपाइंटमेंट कंफर्म होने का पेज खुल जाएगा, वहां आपको इसे कंफर्म करना होगा.

आपको स्क्रीन पर पंजीकृत होने का संदेश मिलेगा, आप उस पेज को डाउनलोड कर लें.

आरोग्य सेतु ऐप पर कैसे पंजीकृत करें

आरोग्य सेतु

आरोग्य सेतु ऐप पर भी आप वैक्सीन लेने के लिए पंजीयन करा सकते हैं. इसके लिए पहले से आपको पहले आरोग्य सेतु ऐप डाउन लोड करना होगा. आरोपग्य सेतु ऐप पर आपको कोविन का चिन्ह दाहिनी ओर कॉर्नर पर दिखेगा. इसमें आपको वैक्सीनेशन लॉग इन और रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखेगा, उसे चुनें.

उसके चुनाव के बाद आप अपना मोबाइल नंबर डालें और क्लिक करें. फिर ओटीपी आने पर ओटीपी डालें. इसके बाद वैक्सीन लेने वाले का नाम, जेंडर, जन्म तिथि, फोटो आईडी भरें. एक मोबाइल नंबर से चार लोगों का पंजीयन हो सकता है.

आरोग्य सेतु

इसके बाद अप्वाइंटमेंट शिड्यूल करने के विकल्प पर पिनकोड डालकर आप वैक्सीनेशन सेंटर और उपलब्ध स्लॉट का चयन कर सकते हैं. आपको यहां यह भी पता चल जाएगा कि किस सेंटर पर मुफ़्त में वैक्सीन लग रही है और कौन से सेंटर पर पैसे का भुगतान करना होगा. स्लॉट बुक करने के बाद आपको इसके बारे में एसएमएस से जानकारी मिलेगी.

पंजीयन कराने के लिए किन दस्तावेज़ों की ज़रूरत होगी?

पंजीयन के लिए एक फ़ोटो पहचान पत्र की ज़रूरत होगी. सेल्फ़ रजिस्ट्रेशन के लिए ई-केवायसी फ़ॉर्म भरना होगा जिसमें इन 12 फ़ोटो पहचान पत्र के साथ पंजीयन संभव होगा जिनमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कॉर्ड, बैंक पासबुक या पोस्ट ऑफ़िस पासबुक, पासपोर्ट, पेंशन प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज़ शामिल हैं.

वैक्सीन

इमेज स्रोत, Getty Images

सर्टिफ़िकेट कैसे डाउनलोड करें

कोरोना वैक्सीन की दोनों ख़ुराक लेने वाले शख़्स को क्यूआर कोड के साथ सर्टिफिकेट दिया जाता है. यह सर्टिफिकेट आप कोविन ऐप पर भी देख सकते हैं और वहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

वैक्सीन

पहली डोज़ लेने के बाद सर्टिफ़िकेट पर पार्शियल वैक्सीनेटेड लिखा होगा, दोनों ख़ुराक लेने के बाद ही सर्टिफ़िकेट दिखेगा और वहां फुली वैक्सीनेटेड लिखा होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)