राम मंदिर भूमि पूजन: क्या बोले मोदी के मंत्री, क्या है विपक्ष की प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, ANI
अयोध्या में राम मंदिर के लिए आधारशिला रख दी गई है. इसके बाद अयोध्या में जश्न का माहौल है.
पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवन ने लोगों को संबोधित करके राम मंदिर की नींव रखे जाने की बधाई दी.
इसी तरह ट्विटर पर भी पीएम मोदी के कैबिनेट मंत्रियों ने राम मंदिर के भूमि पूजन पर तरह-तरह से खुशी जाहिर की और बधाइयां दीं.
भूमि पूजन के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए. उन्होंने “इस भव्य प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है. इस अविस्मरणीय दिन पर सभी भारतवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों की रक्षा व संरक्षण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेगी.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
उन्होंने एक और ट्वीट किया, “अयोध्याजी में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है. आज पीएम नरेंद्र मोदी और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.”
अमित शाह ने दो दिन पहले अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. फिलहाल वो अयोध्या नहीं जा पाए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर राम मंदिर भूमि पूजा के मौके पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की.
उन्होंने ट्विट किया, “अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने यह सपना हर भारतवासी अपने मन में बरसों से संजोये था. आज वहां भूमि पूजन करके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उस राष्ट्रीय संकल्प को फलीभूत किया है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा से जुड़ा हुआ है. इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम के लिए अयोध्या नहीं गए हैं.
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने भूमि पूजन के बाद पीएमओ इंडिया के कई ट्वीट्स को रीट्वीट किया. इसमें पीएम मोदी के अयोध्या में किए गए संबोधन के अंश थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो डाला है जिसमें वो घर में परिवार के साथ भगवान राम की पूजा करते हुए दिख रहे हैं.
इसमें उन्होंने लिखा, “गर्व, श्रद्धा और रोमांच की अनुभूति एक साथ हो रही है. कोरोना महामारी के कारण देश में जो असामान्य स्थिति उत्पन्न हुई है,उस वजह से हम सब इच्छा होते हुए भी अयोध्या नहीं जा पाये, लेकिन मैंने आज नागपुर में अपने निवास पर परिवार के साथ सामूहिक राम नाम पाठ कर प्रभु श्रीराम जी की पूजा की.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कुछ छंद ट्वीट करते हुए अपनी खुशी ज़ाहिर की. उन्होंने लिखा, “सकल आस्था के प्रतिमान, आराध्य रघुनंदन प्रभु श्रीराम. राम मंदिर का निर्माण, धर्म के विजय का प्रमाण.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
क़ानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने अपने ट्वीट में राम मंदिर के शिलान्यास को देश के लिए गौरव का क्षण बताया.
उन्होंने लिखा, “देश के लिए गौरव का क्षण. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रभु राम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण का कार्य आरम्भ कर रहे हैं. पीढ़ियों की पीड़ा आज समाप्त हो रही है. सहस्त्रों बलिदान के बाद संवैधानिक मर्यादा के रास्ते ये पावन कार्य हो रहा है. प्रभु राम सभी के हैं.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6
इससे पहले सुबह उन्होंने ट्वीटर पर भारतीय संविधान के मूल दस्तावेज का एक चित्र शेयर किया था.
रवि शंकर प्रसाद ने लिखा, “भारत के संविधान के मूल दस्तावेज में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण का एक सुंदर चित्र है जो रावण को हराकर अयोध्या लौट रहे हैं. यह मौलिक अधिकारों से संबंधित अध्याय की शुरुआत में मौजूद है.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 7
केंद्रीय एवं सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ट्विटर पर भूमि पूजन के दौरान की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, “शताब्दियों का संघर्ष शांति पूर्ण तरीके से, सबको एकजुट करके कैसे होता है इसका आदर्श आज हमने देखा. पूरे देश की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने रामलला को शाष्टांग दंडवत किया.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 8
अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रयी मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस मौके पर पीएमओ इंडिया, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, और मशहूर गायिका लता मंगेश्कर के ट्वीट्स को रीट्वीट किया.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भूमि पूजन से कुछ घंटों पहले चावल से बनी एक रंगोली शेयर की थी. इस रंगोली में ओम और श्री राम जयम् लिखा हुआ था.
सीतारमण ने लिखा कि कई घरों में हर दिन चावल के पाउडर से रंगोली/कोलम बनाई जाती है. आज मेरे घर के छोटे से मंदिर में ये बनी है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 9
अर्जुन मुंडा ने सभी देशवासियों को राम मंदिर भूमिपूजन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, “मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो इसके लिए रामभक्तों ने लम्बा संघर्ष किया है और यहां तक कि अपने प्राणों की आहुति भी दी है. यह दिन उन्हें भी स्मरण और नमन करने का दिन है. समस्त देशवासियों को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन की हार्दिक शुभकामनाएं.”
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 10
एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी एक छंद लिखकर मंदिर भूमि पूजन पर अपनी खुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया, “होइहि सोइ जो राम रचि राखा. बोलो सियावर रामचंद्र की जय.”
वहीं, अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राम भारतीय संस्कृति का आधार हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 11
उन्होंने कहा, "कोई काम करना हो तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं. आप भगवान राम की अद्भुत शक्ति देखिए. इमारतें नष्ट हो गईं. क्या कुछ नहीं हुआ. अस्तित्व मिटाने का हर प्रयास हुआ, लेकिन राम आज हमारे मन में बसे हैं. हमारी संस्कृति के आधार हैं."
पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना के दौर में श्रीराम की मर्यादा के रास्ते पर चलने की अपील की. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की.
विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम सर्वोत्तम मानवीय गुणों का स्वरूप हैं. वे हमारे मन की गहराइयों में बसी मानवता की मूल भावना हैं. राम प्रेम हैं. वे कभी घृणा में प्रकट नहीं हो सकते. राम करुणा हैं, वे कभी क्रूरता में प्रकट नहीं हो सकते. राम न्याय हैं, वे कभी अन्याय में प्रकट नहीं हो सकते."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 12
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राम मंदिर निर्माण का स्वागत किया. उन्होंने लिखा, "पिछले कई सालों से राम मंदिर लोगों की मांग रहा है. कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का दिल से स्वागत करती है. भगवान राम सभी को प्यारे हैं और किसी भी राजनीतिक विचार से ऊपर हैं. राजनीति और आस्था को अलग-अलग रखना चाहिए."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 13
बसपा प्रमुख मायावती ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कई ट्वीट किए. उन्होंने राम मंदिर निर्माण का श्रेय सुप्रीम कोर्ट को दिया.
जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है. लेकिन दुख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 14
लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. माननीय कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहां राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय माननीय सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 15
जबकि इस मामले में बीएसपी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बीएसपी की यही सलाह है.
वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भूमि पूजन से पहले ट्विटर पर जय सिया-राम लिखा. उन्होंने ट्वीट किया, "जय महादेव जय सिया-राम, जय राधे-कृष्ण जय हनुमान, भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!"
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 16
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














