अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए आज भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. इससे जुड़े हर बड़े और लाइव अपडेट यहां देखिए.
लाइव कवरेज
ब्रेकिंग न्यूज़, पाकिस्तान ने कहा, मंदिर निर्माण की शुरुआत भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक
बयान जारी कर राम मंदिर भूमिपूजन की निंदा की है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, “ऐतिहासिक बाबरी मस्जिद जिस ज़मीन पर लगभग 500 वर्षों तक खड़ी रही, पाकिस्तान वहां ‘राम मंदिर’ निर्माण के शुरुआत की कड़ी निंदा करता है. मंदिर बनाने के लिए भारतीय सुप्रीम
कोर्ट ने फ़ैसले ने न सिर्फ़ मौजूदा भारत में बढ़ते बहुसंख्यकवाद को दिखाया है,
बल्कि न्याय के ऊपर धर्म के प्रभुत्व को बी दिखाया है. आज के भारत में अल्पसंख्यक,
ख़ासकर मुसलमानों के धर्मस्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है.”
बयान में कहा गया है कि ऐतिहासिक मस्जिद की ज़मीन पर बना मंदिर तथाकथित भारतीय लोकतंत्र के चेहरे
पर एक धब्बे की तरह होगा.”
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
सुप्रीम कोर्ट में रामलला का पक्ष रखने वाले वकील ने टीवी पर देखा भूमिपूजन
राम मंदिर विवाद में हिंदू पक्ष की ओर से प्रमुख वकील रहे के. परासरन ने आज अपने परिवार के साथ टीवी पर भूमिपूजन कार्यक्रम देखा.
रामलला विराजमान की ओर से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ वकील के. परासरन ने पैरवी की थी. परासरन की आयु इस समय 93 वर्ष है और उन्होंने अपनी युवा टीम के साथ सुप्रीम कोर्ट में रामलला की पैरवी की थी.
के. परासरन भारत के अटॉर्नी जनरल और साल 2012 से 2018 के बीच राज्यसभा के सदस्य भी रहे हैं.परासरन को पद्मभूषण और पद्मविभूषण से सम्मानित किया जा चुका है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सार
अयोध्या में भूमिपूजन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन ने जो कुछ कहा, वो आप इस वीडियो में देख-सुन सकते हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
पोस्ट YouTube समाप्त
ब्रेकिंग न्यूज़, आज प्रधानमंत्री ने अपनी शपथ तोड़ दी: असदउद्दीन ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी
ने कहा है कि राम मंदिर की आधारशिला रखकर प्रधानमंमत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी
ही शपथ का उल्लंघन किया है.
उन्होंने कहा, “आज लोकतंत्र की हार और हिंदुत्व की जीत का दिन है.प्रधानमंत्री ने कहा कि वो आज भावुक हैं. प्रधानमंत्री जी, आज मैं भी भावुक
हूं क्योंकि मैं नागरिकों की बराबरी और सबके साथ जीने में यक़ीन करता हूं. मैं भावुक
हूं क्योंकि 450 वर्षों तक वहां एक मस्जिद थी.”
इमेज स्रोत, ANI
इमेज स्रोत, ANI
राम मंदिर भूमिपूजा के बाद राष्ट्रपति का संदेश
राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा.
राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट किया, "राम-मंदिर निर्माण के शुभारंभ पर सभी को बधाई! मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के मंदिर का निर्माण न्यायप्रक्रिया के अनुरूप तथा जनसाधारण के उत्साह व सामाजिक सौहार्द के संबल से हो रहा है. मुझे विश्वास है कि मंदिर परिसर, रामराज्य के आदर्शों पर आधारित आधुनिक भारत का प्रतीक बनेगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
आज पूरे देश का माहौल बयां करती कुछ तस्वीरें
राम मंदिर निर्माण की आधारशिला भले ही अयोध्या में रखी गई हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजा भले ही अयोध्या में की हो लेकिन इससे पहले और इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने अलग-अलग तरीके से इसका जश्न मनाया.
ये जश्न पांच अगस्त की पूर्वसंध्या यानी चार अगस्त से ही शुरू हो गया था. इसी जश्न को बयां करती कुछ चुनिंदा तस्वीरें हम आपके लिए छांटकर लाए हैं.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
इमेज कैप्शन, आज अयोध्या की रौनक राजधानी दिल्ली तक दिखाई पड़ी. भूमिपूजन कार्यक्रम से पहले दिल्ली में बीजेपी समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने रंग बिखेरकर कुछ यूं ख़ुशी ज़ाहिर की.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
इमेज कैप्शन, जाने-माने पतंग निर्माता जगमोहन कनौजिया पंजाब के अमृतसर में श्रीराम और मोदी की तस्वीरों वाली पतंग लिए नज़र आए.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
इमेज कैप्शन, अहमदाबाद की कारोबारी शिल्पी भट्ट ने चॉकलेट से राम मंदिर का रेप्लिका बनाया. इसे बनाने में लगभग 15 किलो चॉकलेट और 12 घंटे का वक़्त लगा.
इमेज स्रोत, AFP/GETTY
इमेज कैप्शन, भूमिपूजा से पहले विश्व हिंदू परिषद् के दिल्ली स्थित मुख्यालय में नृत्य करती महिलाएं.
राम मंदिर आंदोलन में योगी आदित्यनाथ का क्या योगदान है?
अयोध्या के राम मंदिर से जुड़े भ्रामक वीडियो का भंडाफोड़
सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने और प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद ट्विटर पर ज़्यादातर हैशटैग अयोध्या और भूमिपूजा से ही जुड़े हैं.
इस समय कुल 21 हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं जो राम मंदिर से जुड़े हैं:
ब्रेकिंग न्यूज़, बधाइयों और समर्थन के बीच विरोध के सुर
अयोध्या में भूमि
पूजन से पहले और इस दौरान एक ओर जहां बधाइयों की झड़ी लगी रही वहीं कुछ जगहों से
विरोध के सुर भी सुनाई पड़े.
आज सुबह आईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर
कहा, “बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाअल्लाह!.” उन्होंने अपने ट्वीट में #BabriZindaHai
का भी इस्तेमाल किया.
वहीं, ऑल इंडिया
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक दिन पहले ही प्रेस रिलीज़ जारी कर कहा था कि बाबरी
मस्जिद हमेशा एक मस्जिद रहेगी.
इस बयान को ट्वीट
करते हुए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लिखा- हागिया सोफ़िया हमारे लिए बड़ा
उदाहरण है. अन्यायपूर्ण, दमनकारी, शर्मनाक तरीक़े
से ज़मीन पर अधिकार करना और बहुसंख्यक के तुष्टिकरण वाले फ़ैसले से इसका दर्जा
बदला नहीं जा सकता. दिल तोड़ने की ज़रूरत नहीं. स्थितियाँ हमेशा के लिए एक जैसी
नहीं रहती हैं.
कम्युनिस्ट पार्टी
ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाए.
पार्टी ने अपने आधिकारिक
ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया: राज्य को धर्म से अलग रखने की संविधान की मूलभूत भावना
का सम्मान करो.भारत का संविधान इस बात में दृढ़ है कि धर्म और राजनीति का मिश्रण नहीं
होना चाहिए. तब भारत के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री क्यों एक मंदिर
के भूमिपूजन समारोह से राजनीतिक लाभ बटोरने की कोशिश कर रहे हैं?"
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त
अयोध्या से इस्तांबुल तक धार्मिक स्थलों की राजनीति का दौर
अपने प्राणों का आहुति देने वाले रामभक्तों को नमन: राजनाथ सिंह
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर राम मंदिर भूमिपूजा के मौके पर अपनी ख़ुशी ज़ाहिर की.
उन्होंने लिखा, "मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो इसके लिए रामभक्तों ने लम्बा संघर्ष किया है और यहाँ तक कि अपने प्राणों की आहुति भी दी है. यह दिन उन्हें भी स्मरण और नमन करने का दिन है. सभी रामभक्तों को आज के इस ऐतिहासिक दिन की बधाई.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 2
मोदी सरकार भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए कटिबद्ध: अमित शाह
भूमि पूजन के बाद गृहमंत्री अमित
शाह के ट्विटर हैंडल से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए हैं.
उन्होंने लिखा, “इस भव्य प्रभु श्री राम मंदिर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत
और निर्णायक नेतृत्व को दर्शाता है. इस अविस्मरणीय दिन पर सभी
भारतवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. मोदी सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों
की रक्षा व संरक्षण के लिए हमेशा कटिबद्ध रहेगी.”
दो दिन पहले गृहमंत्री के कोरोना पॉज़िटिव होने की ख़बर आई थी और फ़िलहाल वो अस्पताल में भर्ती हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
पोस्ट X समाप्त, 3
ब्रेकिंग न्यूज़, भूमिपूजा कार्यक्रम और पीएम मोदी के संबोधन के बाद बीबीसी हिंदी का ख़ास फ़ेसबुक लाइव
लाइव: अयोध्या में पीएम मोदी ने किया राम मंदिर का भूमि पूजन. दिल्ली में बीबीसी हिंदी के संपादक मुकेश शर्मा, अयोध्या से बीबीसी की सर्वप्रिया सांगवान और लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार राम दत्त त्रिपाठी की बातचीत
प्रधानमंत्री का संबोधन संपन्न हुआ
लोगों को राम मंदिर भूमिपूजन की बधाई देते हुए और 'सियापति रामचंद की जय' कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन ख़त्म किया.
इमेज स्रोत, ANI
ब्रेकिंग न्यूज़, भय बिनु होइ न प्रीति, देश जितना ताकतवर होगा हम उतने सुरक्षित होंगे: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भगवान राम भी मानते हैं कि भय बिनु होइ न प्रीति यानी बिना डर के प्रेम नहीं होता है. इसलिए हमारा देश जितना अधिक ताक़तवर होगा, हम उतने ही सुरक्षित और भयमुक्त होंगे."
उन्होंने लोगों से कोरोना के दौर में देशवासियों से श्रीराम की मर्यादा के रास्ते पर चलने की अपील की. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की.
राम अनेकता में एकता के प्रतीक हैं: पीएम मोदी
राम अनेकता में एकता के प्रतीक हैं. सब राम के हैं, राम सबके हैं तुलसी के राम सगुण राम हैं. नानक और कबीर के राम निर्गुण राम हैं. आज़ादी की लड़ाई में महात्मा गांधी के रघुपति राम हैं. तमिल, मलयालम, बांग्ला, कश्मीर, पंजाबी में राम हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इमेज स्रोत, ANI
अस्तित्व मिटाने की हर कोशिश हुई लेकिन राम हमारे मन में बसे हैं: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में
कहा कि राम भारतीय संस्कृति का आधार हैं.
उन्होंने कहा, "कोई काम करना हो तो प्रेरणा के लिए हम भगवान राम की ओर ही देखते हैं. आप भगवान
राम की अद्भुत शक्ति देखिए. इमारतें नष्ट हो गईं. क्या कुछ नहीं हुआ. अस्तित्व मिटाने
का हर प्रयास हुआ, लेकिन राम आज हमारे मन में बसे हैं. हमारी संस्कृति के आधार हैं."
देशवासियों ने शांतिपूर्ण और मर्यादापूर्वक व्यवहार किया: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीयों के संयमित और शांतिपूर्ण व्यवहार की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ''जब सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्मभूमि मामले में अपना फ़ैसला सुनाया था तब समस्त देशवासियों ने शांतिपूर्वक और मर्यादा में रहते हुए व्यवहार किया था. आज कोरोना के दौर में भूमिपूजन के समय भी हमें यही मर्यादा देखने को मिल रही है.”
प्रधानमंत्री ने कहा,“श्रीराम का मंदिर हमारी संस्कृति का आधुनिक प्रतीक बनेगा. हमारी शाश्वत आस्था का प्रतीक बनेगा. यह मंदिर करोड़ों लोगों की सामूहिक शक्ति का प्रतीक भी बनेगा. यह आने वाली पीढ़ियों को साधना और संकल्प की प्रेरणा देता रहेगा.”
इमेज स्रोत, ANI
टूटने और फिर खड़े होने से मुक्त हुई राम जन्मभूमि: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "रामलला पिछले कई वर्षों से टेंट में रह रहे थे. टूटना और फिर खड़ा होना, सदियों से जारी इस क्रम से राम जन्मभूमि आज मुक्ति हुई है. इस मौके पर मैं 130 करोड़ देशवासियों को नमन करता हूं."