|
आमिर के नक़्शे क़दम पर सुष्मिता
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
झांसी की रानी सुष्मिता सेन अब आमिर ख़ान के पदचिह्नों पर चलने की कोशिश कर रही हैं. हमने सुष्मिता को ‘झांसी की रानी’ इसलिए कहा
कि वह अपनी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म 'रानी लक्ष्मी बाई' बना रही हैं जिसमें वह अभिनय भी करेंगी.
बेबी ये दोनों बातें तो ठीक थीं लेकिन निर्देशन करने का फ़ैसला क्या आमिर की फ़िल्म के कामयाब होने के बाद किया है. सुष्मिता की हिम्मत की सराहना तो आपको भी करनी होगी. कम ही फ़िल्में हिट हुईं है पर इसके बावजूद इतनी हिम्मत झांसी की रानी ही कर सकती है. **************************************** दीपिका से नज़दीकियाँ बॉलीवुड के गलियारों में ही नहीं सिडनी के होटलों में भी दो सितारों के मिलन के बारे में बातें हो रही हैं, जी हां, आप ठीक समझे.
हम बात कर रहे हैं दीपिका पादुकोण और क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह की. युवराज ने धोनी को ही नहीं कई जवानों को परास्त कर दिया. सिडनी के एक होटल में लोगों ने देखा कि दीपिका के जन्म दिवस का जश्न युवराज ने किस तरह मनाया. ख़बरों के मुताबिक़ अगर दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहेगा (हमारी तो दुआ है कि प्यार की यह किश्ती कभी भंवर में न फंसे) तो दो साल बाद दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.... कहीं बहुत से दिल टूटने की आवाज़ें तो नहीं आ रही हैं.... आपने सुनीं... **************************************** मोम के सलमान
सलमान ख़ान 14 जनवरी को मोम के हो जाएंगे. लंदन में मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में उनकी प्रतिमा का अनावरण होगा और दूर देस में उनके पड़ोसी होंगे अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ ख़ान और ऐश्वर्या राय. क्या हुआ अगर भारत में ऐश से मिलना संभव नहीं, लंदन में तो दोनों को एक दूसरे के पड़ोसी हैं. लेकिन सल्लू भैया ज़रा होशियार रहना बच्चन जी की नज़रें आप पर ही होंगी. **************************************** आमिर तो आमिर हैं
आमिर आख़िर आमिर हैं. एक बहुत ही सफल और दिल को छू लेने वाली फ़िल्म ‘तारे ज़मीन पर’ देने के बाद भी वो अपनी ज़िद पर अड़े हैं कि वह पुरस्कार नहीं लेंगे. ख़बरों के मुताबिक़ स्क्रीन अख़बार ने पिछले वर्ष की फ़िल्मों को पुरस्कार देने के लिए आमिर की फ़िल्म तारे ज़मीन पर को एक दो नहीं बल्कि 17 श्रेणियों में नामांकित किया है. लेकिन आमिर तो आमिर हैं उन्होंने कहा उन्हें पुरस्कार में दिलचस्पी नहीं है. आप को याद है ना कि उनकी होम प्रोडक्शन फ़िल्म लगान के लिए पुरस्कार लेने उनके पिता ताहिर हुसैन आए थे. पता नहीं अब शायद हम बाल कलाकार दर्शील सफ़ारी को सारे पुरस्कार लेते हुए देखें. **************************************** और जब शाहिद रो पड़े
हमें पता था जैसे ही आपने पढ़ा आपने समझ लिया होगा कि हम करीना की बात कर रहे हैं, लेकिन भाई ऐसा नहीं है. असल बात यह है कि शाहिद अपने मॉडल हीरो आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘तारे ज़मीन पर’ देखने के लिए थिएटर पहुंचे तो फ़िल्म के कई दृश्य में वह अपनी भावनाओं पर क़ाबू नहीं रख सके और रो पड़े. **************************************** मोहब्बत की निशानियाँ
लैला-मजनूं, शीरीं-फ़रहाद, हीर-रांझा की तरह न सही लेकिन आज के मजनूं अपने हाथों पर अपने प्रियतम का नाम लिख कर अपने प्रेम की अभिव्यक्ति करते हैं. (अरे बाबा नाम खुदवाने में बड़ी तकलीफ़ होती है) ख़ैर यहां हम बात कर रहे हैं छोटे नवाब यानी सैफ़ अली ख़ान की जिन्होंने अपनी तीन महीने और कुछ दिन पुरानी महबूबा करीना का नाम अपने बाएं हाथ पर लिखवाया है. बिल्कुल इसी तरह जैसे डैविड बेकम ने अपनी पत्नी विक्टोरिया का नाम लिखवाया था. **************************************** इम्तियाज़ की हिम्मत
इम्तियाज़ की हिम्मत देखिए कि उन्होंने सैफ़ अली ख़ान की होम प्रोडक्शन फ़िल्म में उनकी क़रीबी दोस्त करीना को लेने के बजाए दीपिका को लिया है. अब ग़ुस्सा तो आना ही था और ग़ुस्सा आया भी करीना कपूर को भी और सैफ़ को भी. सैफ़ ने एक लंबी बहस भी की लेकिन इम्तियाज़ ज़िद पर थे कि वह फ़िल्म में दीपिका को ही लेंगे क्योंकि फ़िल्म में हीरोइन के पात्र के लिए करीना बिल्कुल फ़िट नहीं थीं. और आख़िर... इम्तियाज़ जीत गए. **************************************** मल्लिका बनीं अनारकली
अनारकली का नाम लिया जाता है तो अपने ज़माने की सब से सुंदर क्लियोपेट्रा यानी मधुबाला का चेहरा आंखों के सामने घूम जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब आज की अनारकली कौन है? नहीं, ऐश्वर्या भी नहीं. फ़िल्म ‘मान गए मुग़ले-आज़म’ में मल्लिका शेरावत अनारकली के पात्र में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ गीत पर नृत्य करती नज़र आएंगी. आप को नहीं लगता कि अनारकली मधुबाला की आत्मा क़ब्र में तड़प जाएगी.... **************************************** रेखा का प्रेम
सदाबहार ख़ूबसूरत रेखा को किससे प्यार है? हमें पता है कि आप सब जानते हैं. लेकिन हम यहां उस प्रेम की बात नहीं कर रहे हैं. रेखा आजकल फ़िल्म सदियां की शूटिंग कर रही हैं. और फ़िल्म का सेट नितिन देसाई ने करजित में बनाया है. रोज़ाना मुंबई से वहां जाना मुश्किल है इसलिए रेखा के लिए वहां सेट के पास ही एक छोटा सा मकान भी बना दिया गया है. अब रेखा ने फ़र्माइश की है कि उनके घर के किनारे एक छोटा सा बग़ीचा भी बनाया जाए क्योंकि उन्हें पेड़, पौधों और हरियाली से बहुत प्यार है. **************************************** मोबाइल बंद फ़िल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने फ़िल्म ‘फ़ैशन’ के सेट पर किसी भी कलाकार, टेक्नेशियन को मोबाइल लेकर आने पर पाबंदी लगा दी है और उसका कारण उनकी फ़िल्म की मॉडल हैं. फ़िल्म में मशहूर मॉडल काम कर रही हैं और मधुर भंडारकर को ख़तरा है कि कहीं कोई मेकअप के बीच या कपड़ा बदलते समय मॉडल का किसी तरह फ़ोटो ने खींच ले. **************************************** मैं बाप बनना चाहता हूं
फ़िल्म 'तारे ज़मीन पर' देखकर भावुक हो गए फ़िल्मसाज़ करन जौहर और एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह बाप बनना चाहते हैं. करन जौहर का कहना है कि एक बाप बनकर वह अपने बेटे की समस्याओं को समझने और उसे हल करने की ख़्वाहिश रखते हैं. जौहर का यह भी कहना था कि वह फ़िल्म देख कर इतना रोए कि फ़िल्म ख़त्म होने के बाद वह दस मिनट तक सीट से उठ नहीं सके. करन वह सब तो ठीक है, लेकिन बाप बनने वाली बात.... आपने अच्छी तरह सोच लिया है ना? **************************************** रणबीर के सितारे बुलंद
रणबीर आजकल बहुत व्यस्त हैं. उनकी पहली फ़िल्म ‘साँवरिया’ चाहे फ़्लॉप हो गई हो लेकिन उनके सितारे बहुत बुलंद हैं. इसीलिए तो उन्हें यशराज की फ़िल्म में काम मिला तो अब रवि चोपड़ा ने भी उन्हें अपनी आने वाली फ़िल्म में हीरो के रूप में साइन कर लिया है. दो बड़े बैनर की फ़िल्में इतनी जलदी क़िस्मत वालों को ही मिलती हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें
बॉलीवुड और नए साल का जश्न31 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़-अक्षय ने पार लगाई नैया25 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दर्शकों के बीच 'तारे ज़मीन पर'21 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शाहरुख़ की दरियादिली, अमृता की लॉटरी17 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'भारतीय फ़िल्म उद्योग को बदलना होगा'13 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं 'ऐंग्री यंग मैन' नहीं: अमिताभ 12 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड में बढ़ रहा है महिलाओं का वर्चस्व08 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||