BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 17 दिसंबर, 2007 को 15:18 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
शाहरुख़ की दरियादिली, अमृता की लॉटरी
 

 
 
शाहरुख़ ख़ान
फ़िल्म 'ओम शांति ओम' की कामयाबी से सबसे ज़्यादा फ़ायदा किसे हुआ है? शाहरुख़ के अलावा शायद उनके घर में काम करने वाले कर्मचारियों को.

शाहरुख़ खान ने खुशी में अपने घर में काम करने वाली बाई को पूरे एक लाख रुपए का बोनस दिया है. इतना ही नहीं शाहरुख़ खान ने शाही अंदाज़ में अपने कर्मचारियों को पूरे डेढ़ करोड़ रुपए बाँट दिए.

साथ ही अपनी प्रोडक्शन कंपनी के स्टाफ़ और घर में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ख़ास पार्टी भी दी.

अब हमें यक़ीन है कि शाहरुख़ खान की हर आने वाली फ़िल्म की कामयाबी के लिए उनके दोस्त ही नहीं उन के कर्मचारी भी दुआ करेंगे.

***********************************************

सलमान की क़ीमत

सलमान खान

सलमान खान को अपनी क़ीमत अच्छी तरह पता है. इसलिए ही शायद उन्होंने ज़ी टेलीफ़िल्मस की ओर से 100 करोड़ रुपए की पेशकश ठुकरा दी है.

हमें ख़बर मिली है कि ज़ी ने सलमान के साथ 100 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रेक्ट करने की बात कही थी. अभी बातचीत जारी थी कि सलमान को पता चला कि ये क़ीमत तीन फ़िल्मों के लिए है तो इन्होंने इससे इनकार कर दिया.

क्यों न हो- जब सलमान खान लेखक भी बन चुके हैं तो फिर वो इस क़ीमत पर एक साथ तीन फ़िल्मों का कॉन्ट्रेक्ट करके अपना नुक़सान करना नहीं चाह रहे हैं.

***********************************************

राजस्थान का चाँदनी चौक

हो सकता है कि हमें भूगोल का पूरा ज्ञान न हो लेकिन हमारा ज्ञान इतना कमज़ोर भी नहीं कि दिल्ली के चाँदनी चौंक को राजस्थान में ले आएँ. लेकिन राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने यही करने की कोशिश की है.

वे फ़िल्म 'दिल्ली 6' बना रहे हैं. इसके लिए चाँदनी चौक पर सीन फ़िल्माना है. इतनी भीड़-भाड़ वाली जगह पर अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर के साथ शूटिंग करना बड़ा मुश्किल काम है.

इसलिए एक साल तक उन्होंने ऐसे इलाक़े की तलाश की जहाँ वे चाँदनी चौक जैसा मंज़र पैदा कर सकें. उनकी तलाश राजस्थान में जाकर ख़त्म हुई है. अब वहाँ चाँदनी चौक का सेट बनेगा.

**********************************************

अमृता राव की लॉटरी

अमृता राव

अमृता राव ने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था कि उन्हें किसी रोज़ सलमान ख़ान का फ़ोन आएगा और वे उनकी ख़ूबसूरती की तारीफ़ करेंगे.

जी हाँ, जब अमृता को सलमान खान ने फ़ोन करके कहा कि वे अपनी नई फ़िल्म माई नेम इज़ एंथनी गोन्ज़ालविस में बहुत हसीन लग रही हैं तो अमृता को अपने कानों पर यक़ीन नहीं हुआ.

अमृता को लगा कि कोई उनके साथ मज़ाक कर रहा है लेकिन जब सेट पर मौजूद फ़िल्मकार बोनी कपूर ने भी बात की तो अमृता के होश उड़ गए.

अब पता नहीं कि कैटरिना की इसपर क्या प्रतिक्रिया होती है.

***********************************************

सैफ़ का तोहफ़ा

करीना और सैफ़

सैफ़ ने इस बार करीना को न ही कोई हीरा तोहफ़े में दिया है और न ही कोई ड्रेस बल्कि इस बार सैफ़ ने करीना को लैपटॉप दिया है. और साथ ही ये भी कहा कि वे जल्द से जल्द कंप्यूटर सीख लें.

अगर आप किसी ऐसी जगह पहुँच जाएँ जहाँ फ़ोन का नेटवर्क काम न करता हो तो हाले दिल सुनाने के लिए लैपटॉप पर चैट करना सबसे आसान है.

वैसे करीना इनदिनों गोवा में फ़िल्म गोलमाल रिटर्न्स की शूटिंग में व्यस्त हैं. वे और अमृता अरोड़ा मिलकर वहाँ डायटिंग कर रही हैं. दोनों ने मिलकर अपना दस किलो वज़न कम कर लिया है.

**********************************************

यशराज फ़िल्म्स की परेशानी

रानी मुखर्जी

इस साल एक-दो नहीं चार फ़्लॉप फ़िल्में देने के बाद यशराज चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा परेशान हैं.

उनकी सिर्फ़ एक ही फ़िल्म कामयाब हुई है- चक दे इंडिया. यशराज ने अपने लकी स्टार्स शाहरुख़ खान, रानी मुखर्जी और प्रीटि ज़िंटा के साथ एक मीटिंग की है.

मीटिंग में फ़ैसला किया गया कि एक बार फिर शाहरुख, रानी और प्रीटि को लेकर फ़िल्म बनाई जाए.

वैसे एक बात समझ में नहीं आई-अगर रानी आपके लिए लकी है तो उनके साथ दो फ़िल्में फ़्लॉप क्यों हुई?

**********************************************

लकी बाइ चांस

तब्बू

ख़बरें यह थीं की जावेद अख़तर की बेटी और फ़रहान ख़ान की बहन ज़ोया फ़िल्म लकी बाइ चांस के लिए तब्बू के पास गईं.

बातें तय हो गईं लेकिन इस दौरान तब्बू ने ज़ोया से फ़िल्म स्क्रिप्ट को बदलने के लिए कह दिया.

ज़ोया ने तब्बू के कहने पर अमल किया, लेकिन उन्होंने स्क्रिप्ट बदलने के बजाए हीरोइन बदल दी. और अब उनकी फ़िल्म में कोंकणा सेन काम करेंगी.

**********************************************

मसाला फ़िल्म का सवाल है

करिश्मा कपूर

माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी की तरह अब करिश्मा कपूर भी फ़िल्मों में वापसी चाहती हैं लेकिन उनकी मांग है कि वह फ़िल्म मसाला फ़िल्म हो क्योंकि आजकल ऐसी फ़िल्में ही पसंद की जा रही हैं.

वैसे कई फ़िल्म निर्माता करिश्मा के पास स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे हैं लेकिन अब तक करिश्मा को किसी की भी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई.

लोलो, क्या आप जानती नहीं कि बॉलीवुड की ज़्यादातर फ़िल्में मसाला फ़िल्में ही होती हैं या फिर आप फ़िल्मों के च्यन में इतनी देर न करें कि फिर आपके पास हीरोइन नहीं बल्कि हीरोइन के मां के रोल के लिए लोग आने लगें.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
'मिस बॉलीवुड' का सफ़र फ़िलहाल थमा
13 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कौन बनेगा डॉन के सिक्वेल का हीरो!
10 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'दो जांबाज़' फिर साथ-साथ
09 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
करीना हरिद्वार में, सैफ़ बैंकॉक में
02 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>