|
बॉलीवुड और नए साल का जश्न
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नए साल का जश्न मनाने बॉलीवुड सितारे मुंबई को अकसर अकेला छोड़ जाते हैं.
हमारी ख़बरों के अनुसार शाहरुख़ ख़ान अपने परिवार और क़रीबी दोस्त करण जौहर और टीम के साथ गोवा के तट पर मौज मस्ती करेंगे. सलमान ख़ान और उनका परिवार अपने पनवेल फ़ार्म हाऊस पर ही पार्टी करेंगे. जिसमें उनके दोस्त भी शामिल रहेंगे. अक्षय कुमार और उनका परिवार कैरेबियन में एक जहाज़ पर नव वर्ष का जश्न मनाएंगे (कितना रोमांस भरा दृश्य होगा).सुनील शेट्टी अपने परिवार के साथ खंडाला में अपने बंगले में ही जश्न मनाने वाले हैं. लेकिन हाँ आइटम गर्ल्ज़ इस नए साल को भी कैश करने से नहीं चूकी हैं. एशिया की सबसे सेक्सी महिला की उपाधि पाने वाली बिपाशा बसु मुंबई के पांच सितारा होटल में नृत्य कर रही हैं. मलाइका अरोड़ा ख़ान दिल्ली के क्लब में. और हाँ राखी सावंत ब्राज़ील की नर्तकियों के साथ मुंबई के एक होटल में अपने नृत्य के जलवे बिखेरेंगी. ****************************************** आमिर का एसएमएस
आमिर ख़ान अपनी फ़िल्म की कामयाबी से बेहद ख़ुश हैं. जिस तरह एक बच्चा अपना कारनामा सबको दिखा कर ख़ुश होता है बस उसी तरह आमिर अपने मित्रों को एसएमएस कर के उन्हें अपनी फ़िल्म देखने के लिए कह रहे हैं. उन्होंने शाहरुख़ ख़ान और अमिताभ बच्चन को एसएमएस किया लेकिन दोनों जगह से जवाब नहीं मिला. आमिर, जवाब कैसे मिलता. आप ख़ुद सोचिए एक साक्षात्कार में आपने कहा था कि मैने अभी 'ओम शांति ओम' नहीं देखी है. शाहरुख़ ख़ान तो चाहते होंगे ना कि पहले आप उनकी फ़िल्म देखें. रहा सवाल बिग बी का तो आपने पहले ही उनकी फ़िल्म ब्लैक पर टिप्पणी से ******************************************* शाहिद की क़िस्मत
जी हाँ आजकल शाहिद की क़िस्मत के सितारे बहुत बुलंद हैं. निर्देशक अज़ीज़ मिर्ज़ा की फ़िल्म 'क़िस्मत कनेक्शन' के साथ ही उन्हें यशराज बैनर की फ़िल्म मिल गई है. यशराज ने नए चहरे के बजाए शाहिद को अपनी आने वाली फ़िल्म के लिए साइन किया जिसमें उन्हें एक नौजवान और फ़्रेश चहरे की तलाश थी. इसीलिए तो शाहिद अपनी इस फ़िल्म की तैयारी के लिए ख़ुद को फ़िट रखना चाहते हैं. इस वक़्त वो अपने प्रशिक्षक के साथ दिन रात काम कर रहे हैं. नए साल पर भी गोवा में जश्न मनाने के बजाए अपने ट्रेनर के साथ गए हैं. शाहिद वो तो ठीक है लेकिन नए साल का जश्न और ट्रेनर. हाउ बोरिंग... ******************************************* रानी और करीना में कशमकश
रानी मुखर्जी और करीना कपूर के बीच शीत के इस मौसम में शीतयुद्ध चल रहा है. रानी इन दिनों बैंकॉक में सैफ़ अली ख़ान के साथ कुणाल कोहली की फ़िल्म की शूटिंग कर रही हैं. बच्चों की छुट्टियां थीं तो सैफ़ सारा और एब्राहीम को भी साथ ले गए हैं. माहौल ठीक ठाक था लेकिन जैसे ही करीना भी वहां पहुंचीं माहौल गर्म हो गया. हमारी सूचना के मुताबिक शूटिंग के दौरान सेट पर करीना के हंसी मज़ाक़ और लगातार बात करने से रानी का पारा चढ़ गया और रानी ने करीना से बात करनी बंद कर दी. यहाँ तक कि उनकी डिनर की दावत भी ठुकरा दी. ******************************************* शिल्पा को मिला हमसफ़र?
ख़ुद शिल्पा ने एक विदेशी अख़बार को दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया है. वैसे उनके प्रशंसक इस बात से ख़ुश हों या ना हों लेकिन हमें यक़ीन है कि बॉलीवुड में उनके दोस्त इस बात से ज़रूरू ख़ुश होंगे.. ******************************************* अनिल कपूर का इनकार
अनिल कपूर ने राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया है. हमें लगा कि कोई बेवक़ूफ़ ही होगा जो 'रंग दे बसंती' के निर्देशक के साथ काम करने से इनकार करे लेकिन अनिल कपूर के इनकार की वजह क्या है? उनकी अपनी बेटी. जी हां उस फ़िल्म में सोनम हीरोइन हैं और इसी लिए अनिल ने अपनी बेटी के साथ काम करने से मना कर दिया. ******************************************* न तुम हमें जानो कभी गहरे दोस्त रह चुके लोग जब एक दूसरे के सामने आते हैं तो एक दूसरे को इस तरह नज़रअंदाज़ करते हैं कि न तुम हमें जानो ने हम तुम्हें जानें. .... ये गीत हम रण्बीर कपूर और दीपिका पादुकोण के लिए गा रहे हैं. दोनों जब एक पार्टी में आमने सामने आए तो जैसे एक दूसरे को जानते ही न हों क्योंकि रणबीर आजकल सोनम के दोस्त हैं तो दीपिका का नाम कभी धोनी तो कभी युवराज के साथ लिया जा रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
शाहरुख़-अक्षय ने पार लगाई नैया25 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मल्लिका राजनीति में..?24 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
पहली बार 'साँवरिया' के दीदार....16 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'प्रोवोक्ड की भूमिका दिल को छू गई'04 अप्रैल, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड के लिए बेहतरीन रहा 200628 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हाय राम! रीमेक का है ज़माना30 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मल्लिका को चाहिए औरतों का समर्थन16 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड में छाई हरियाली15 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||