BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 24 दिसंबर, 2007 को 12:44 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
मल्लिका राजनीति में..?
 

 
 
मल्लिका शेरावत
विशेष भूमिका में आ रही हैं मल्लिका
चौंकिए मत मल्लिका शेरावत असली ज़िंदगी में नहीं बल्कि परदे पर राजनीति करेंगी.

वैसे ये बात और है कि वे हमेशा राजनेताओं की तरह अपने बयान से पलट जाने में माहिर रही हैं.

लेकिन असल बात ये है कि वे कुंदन शाह की फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाएँगी.

कहानी के अनुसार मल्लिका धंधा करने वाली एक महिला हैं और राजनीति के गलियारों में प्रवेश के बाद वह माहिर राजनेताओं की तरह ऐसी चालें चलती हैं कि मुख्य मंत्री की कुर्सी तक पहुंच जाती हैं.

वाह शाह साहेब, बहुत समझदारी से नायिका का चयन किया है...

***************************************************************

तारे आसमान पर

आमिर ख़ान के तारे आसमान की बुलंदियों पर पूरी दमक के साथ चमक रहे हैं.

शब्दों के साथ न खेलते हुए अगर सीधी-सादी भाषा में कहा जाए तो यह सच है कि आमिर की फ़िल्म तारे ज़मीं पर इस वर्ष की सबसे सफल फ़िल्मों में से एक बनने जा रही है.

मिस्टर परफ़ेक्ट ने सिद्ध कर दिया कि वह एक परफ़ेक्ट अभिनेता ही नहीं बल्कि एक माहिर निर्देशक भी हैं.

साल में सिर्फ़ एक लेकिन अनूठे विषय पर फ़िल्म बनाने वाले आमिर ख़ान ने बता दिया है कि सिनेमा कितना उद्देशयपूर्ण हो सकता है. शाबाश, क्या कहने तुम्हारे आमिर.

***************************************************************

जॉन और अंडरवियर

जॉन अब्राहम जींस भी बेच चुके हैं

जॉन अब्राहम अब अंडरवियर बेचेंगे. आप हमें या जॉन को ग़लत मत समझिए. वास्तव में जॉन अपने नाम का इस्तेमाल करके अपनी ब्रांड JA के लेबल के साथ जींस-पैंट बेच चुके हैं.

अब इस वर्ष वे बेल्ट और अंडरवियर लेकर आ रहे हैं. इसका ये मतलब नहीं है कि ‘गोल’ और ‘नो स्मोकिंग’ जैसी कुछ फ़िल्में फ़्लॉप हो गईं तो शायद जॉन ने फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ दी.

नहीं भाई ऐसा नहीं है लेकिन हम समझते हैं कि जॉन दूसरे साथी कलाकारों से ज़्यादा समझदार हैं. वह शायद अच्छी तरह जानते हैं कि यही वक़्त है नाम और रूपया कैश करने का वरना पता नहीं कब क्या हो.

***************************************************************

रणबीर की साँवरिया

साथ-साथ देखे जा रहे हैं रणबीर और सोनम

रणबीर और सोनम की साँवरिया चाहे फ़्लॉप हो गई हो लेकिन प्यार के देवता का तीर निशाने पर बैठ गया.

दोनों को अक्सर हाथ में हाथ डाले कभी होटल में जाते तो कभी लॉंग ड्राईव पर जाते देखा गया है.

बॉलीवुड की एक और जोड़ी ने जन्म लिया लेकिन इसके साथ अब इन अफ़वाहों पर भी रोक लग गई कि दीपिका और रणबीर अच्छे दोस्त हैं.

***************************************************************

सोहा की ख़ुशी

नया घर ख़रीदा है सोहा ने

बांद्रा में अपने नए घर में सोहा अली ने जब अपने पापा मंसूर अली ख़ान पटौदी, अम्मा शर्मीला टेगोर, और भैया सैफ़ को एक साथ देखा तो आश्चर्य के साथ-साथ उनकी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.

और यह ख़ुशी तब दोगुनी हो गई जब सबने उनके क़रीबी दोस्त सिद्धार्थ के साथ उन्हें शादी की इजाज़त दे दी.

सिद्धार्थ आपको याद है ना. फ़िल्म ‘रंग दे बसंती’ में काम के दौरान उनमें दोस्ती हुई और यह दोस्ती अब जल्द ही रिश्ते में बदल जाएगी. शहनाई बजने का हमें भी इंतज़ार है.

***************************************************************

लटके झटके चाहिए

लटके-झटके दिखाना चाहती हैं कटरीना

कटरीना कैफ़ अब ख़ुद को देसी रंग में रंगना चाहती हैं, शायद इसीलिए तो उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में ख़्वाहिश ज़ाहिर की है कि वह किसी फ़िल्म में बिल्कुल देसी अंदाज़ में लटके झटके वाला नृत्य करना चाहती हैं.

आश्चर्य है ना. वैसे देखा जाए तो आश्चर्य की बात ही नहीं है. कटरीना ने सलमान ख़ान को अंग्रेज़ी भाषा और स्टाइल दे दिया तो अब सलमान ने उन्हें देसी अंदाज़.

वैसे क्या कोई निर्माता कटरीना की फ़रमाइश सुन रहा है.....

***************************************************************

कुछ मिनट और एक करोड़ रुपए

भाव बढ़ गया है किंग ख़ान का

शाहरुख़ ख़ान का बॉलीवुड में डंका बज रहा है. उन्की शोहरत का डंका अमरीका, लंदन, जर्मनी में ही नहीं बल्कि खाड़ी देश में भी सुनाई दे रहा है.

शायद इसीलिए गल्फ़ फ़ाइनांसिंग हाउस ने ख़ान को अपनी पार्टी में आमंत्रित किया और उन्हें सिर्फ़ तीस मिनट के लिए एक करोड़ रूपए दिए.

इस तरह किंग ख़ान अमिताभ बच्चन से भी आगे निकल चुके हैं. फ़िल्म इंडस्ट्री, विज्ञापन कंपनियों और अब निजी उद्योगपतियों की पहली पसंद शाहरुख़ ख़ान हैं.

***************************************************************

और आख़िरकार....

आइटम सांग के अलावा भी काम है...

और आख़िरकार मलाइका अरोड़ा ख़ान ने फ़िल्म में आइटम नृत्य करने पर बस करने के बजाए फ़िल्म ही साइन कर लिया.

अब वह बहुत जल्दी पर्दे पर अभिनय करती नज़र आएँगी. इधर मलाइका ने फ़िल्म ‘मंथली इंस्टालमेंट’ साइन किया.

वहीं अरबाज़ ख़ान को मधुर भंडारकर ने अपनी फ़िल्म ‘फ़ैशन’ में हीरो के रूप में साइन कर लिया.

वे प्रियंका चोपड़ा और कंगना राणावत के साथ काम करेंगे. लगता है दोना का करियर एक साथ बुलंदी पर पहुंचेगा.

***************************************************************

अभिषेक का आइटम

अभिषेक अब आइटम सांग करेंगे

आप सब जानते हैं कि अभिषेक अतिथि अभिनय के लिए फ़िल्मों में ज़्यादा सफल माने जाते हैं लेकिन अब अभिषेक ख़ास तौर पर आइटम नृत्य करेंगे.

80 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली एक्शन से भरपूर फ़िल्म ‘मिशन इस्तांबुल’ में अभिषेक आइटम पेश करेंगे.

कोई बात नहीं अभिषेक फ़िल्म गुरू के बाद वैसे भी आपको एक सफल फ़िल्म की ज़रूरत है क्या पता आइटम डांस के तौर पर ही सही लोग आप को याद रखें.

***************************************************************

जोधा अकबर की तक़दीर

बार-बार टल रही है जोधा अकबर की रिलीज़

पता नहीं, क्या वजह है कि ‘जोधा अकबर’ के नसीब में पर्दे पर आना क्यों नहीं लिखा है.

ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन की यह फ़िल्म पहले अक्तूबर में पेश होने वाली थी लेकिन ऐश अपनी फ़िल्म ‘पिंक पैंथर’ और ‘सरकार राज’ की शूटिंग में व्यस्त हो गईं और फ़िल्म की डबिंग नहीं हो सकी.

फिर ख़बर आई कि फ़िल्म जनवरी में पेश होगी लेकिन अब पता चला है कि फ़िल्म मार्च तक रिलीज़ हो जाए तो ग़नीमत है लेकिन इस बार ग़लती ऐश की नहीं निर्देशक गोवारिकर के स्वास्थ्य की है.

***************************************************************

करीना सबसे महंगी अभिनेत्री

करीना ने साढ़े तीन करोड़ लिए

क़रीना कपूर इस वक़्त फ़िल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्री बन गई हैं.

जी हां, उन्हें करण जौहर ने अपनी फ़िल्म के लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए में साइन किया है.

रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा एक फ़िल्म के दो करोड़ रूपए लेती हैं लेकिन करीना ने बाज़ी मार ली.

 
 
शाहरुख़ शाहरुख़ की दरियादिली
ओम शांति ओम की कामयाबी के बाद शाहरुख़ ने बाँटे डेढ़ करोड़.
 
 
शाहरुख़ ख़ान कौन होगा अगला डॉन!
यदि आप सोचते हैं कि डॉन का सिक्वेल शाहरुख़ के साथ बनेगा, तो आप ग़लत हैं.
 
 
करीना कपूर    करीना-सैफ़ की जुदाई
करीना कपूर इन दिनों हरिद्वार में हैं तो सैफ़ अली ख़ान बैंकॉक में.
 
 
ऐश का कैश प्रियंका को
ऐश्वर्या राय की एक और फ़िल्म अब प्रियंका की झोली में आ गई है.
 
 
चेक नहीं, स्क्रिप्ट लाओ
आमिर ख़ान ने कहानी न होने की वजह से मोटी कमाई का मौक़ा ठुकराया.
 
 
रणबीर-सोनम जब उदासी छा गई
प्रीमियर से ही पता चल गया कि सांवरिया दर्शकों को पसंद नहीं आएगी.
 
 
सोनम को मिला रोल
'सांवरिया' की सोनम कपूर को रिलीज़ से पहले ही दूसरी फ़िल्म मिल गई है.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
यू ट्यूब पर ब्रिटेन का शाही परिवार
23 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वडोदरा में 'तारे ज़मीं पर' का विरोध
21 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
दर्शकों के बीच 'तारे ज़मीन पर'
21 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कटरीना ने बचाई अक्षय की जान...
20 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जॉनी डेप देते हैं सबसे बेहतरीन ऑटोग्राफ़
18 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'आई एम लेजेंड' की बेहतरीन शुरुआत
17 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंदन में फिर छाया 'स्पाइस गर्ल्स' का जादू
16 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>