BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
बुधवार, 18 जुलाई, 2007 को 10:45 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बाथरूम सिंगर जीत सकेंगे 25 लाख..
 

 
 
बाथरूम सिंगर लोगो
एक 75 साल के बाथरुम सिंगर ने भी रियलिटी शो में गाने में दिलचस्पी दिखाई है
सारेगामा और इंडियन आइडल जैसे शो के बाद अब बाथरुम में गुनगुनाने वालों के लिए एक रिएलिटी शो आ रहा है जिसमें जीतने वालों को 25 लाख रुपए की ईनामी राशि मिल सकेगी.

सहारा का फ़िल्मी टेलीविज़न चैनल अगस्त महीने के आखिर में “बाथरूम सिंगर” नाम से एक रियलिटी टीवी शो लेकर आ रहा है.

रियलिटी शो

इस रियलिटी शो के मार्केटिंग तथा विषयवस्तु प्रमुख शैलेश कपूर ने बीबीसी को बताया कि यह शो हल्का-फुल्का और बॉलीवुड प्रधान मनोरंजन वाला होगा.

उन्होंने बताया, "इस शो में सिर्फ अच्छा बाथरूम सिंगर ही नहीं खोजा जाएगा बल्कि ऐसे गायक को चुनना प्राथमिकता होगी जो शो में जान डालने की क्षमता रखता हो और दर्शकों से खुद को जोड़ सके".

रियलिटी शो
 इस शो में सिर्फ अच्छा बाथरूम सिंगर ही नहीं खोजा जाएगा बल्कि ऐसे गायक को चुनना प्राथमिकता होगी जो शो में जान डालने की क्षमता रखता हो और दर्शकों से खुद को जोड़ सके
 
शैलेश कपूर

शैलेश ने बताया कि इस रियलिटी शो में पहले चरण के प्रतिभागियों के चयन के लिए जुलाई के आखिर में स्वर परीक्षा या आडिशन टेस्ट होगा. यह आडिशन मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली और अहमदाबाद में होंगे.

बाथरूम थीम

इस शो में भाग लेने के लिए फोन करके अपना गाना रिकार्ड करवाया जा सकता है या फिर खुद पहुँच कर आडिशन दिया जा सकता है.

शैलेश कपूर ने बताया कि पिछले हफ्ते ही शो के लिए फोन लाईनें खोली जा चुकी हैं और अब तक लगभग ढ़ाई हज़ार लोग आडिशन दे भी चुके हैं.

चुने गए लोगों को इस साप्ताहिक शो में गाने का मौका मिलेगा. यह शो 18 हफ्तों तक चलेगा. शुरूआत में प्रतिभागी अपनी पसंद का गाना गाएंगें लेकिन बाद में उनसे फ़िल्मों के गाने गाने को कहा जाएगा.

शो में एक दिलचस्प पहलू यह है कि गायकों को बाथरूम जैसा माहौल मुहैया कराने के लिए उसी प्रकार के सेट डिज़ाइन किए जाएंगे और इसमें दो जज और एक एंकर भी होगा.

शैलेश कपूर ने बताया कि शो में प्रतिभागियों के लिए कोई ऊपरी समय-सीमा नहीं रखी गई है. हालांकि उम्र 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि 75 साल के एक आदमी ने शो में भाग लेने के लिए फोन किया था.

गौरतलब है कि भारत के टेलीविज़न जगत में आजकल रियलिटी टेलीविज़न शो ख़ासे मशहूर हैं. ब्रिटिश रियलिटी शो बिग ब्रदर की तर्ज़ पर भारत में प्रसारित बिग बॉस काफी लोकप्रिय हुआ था.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
मामले को तूल न दें: परिवार की अपील
18 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग ब्रदर में मैक्सिको का 'अपमान'
23 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>