BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 25 मई, 2007 को 12:17 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
ऑस्ट्रेलिया में भी बिग ब्रदर पर बखेड़ा
 
बिग ब्रदर
पहले भी ऑस्ट्रेलिया में इस कार्यक्रम की आलोचना हो चुकी है
ब्रिटेन में रियालटी टीवी शो बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी को लेकर हुए विवाद को अभी लोग भूल नहीं पाए हैं कि ऑस्ट्रेलिया में इसी कार्यक्रम को लेकर बखेड़ा शुरू हो गया है.

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे बिग ब्रदर कार्यक्रम के दौरान एक प्रतियोगी को उनके पिता की मौत के बारे में नहीं बताया गया है और इसे लेकर कार्यक्रम निर्माताओं की जम कर आलोचना हो रही है.

एक महीने से एमा कॉर्नेल अन्य प्रतियोगियों के साथ बिग ब्रदर के घर में हैं और बाहरी दुनिया से उनका कोई संपर्क नहीं. लेकिन पिछले सप्ताह उनके पिता रेमंड की मौत हो गई. उन्हें कैंसर था.

ऑस्ट्रेलिया के चैनल-टेन पर इस कार्यक्रम का प्रसारण हो रहा है. चैनल कॉर्नेल को अपने पिता की मौत के बारे में न बताने के फ़ैसले को सही बता रहा है.

चैनल-टेन के एक प्रवक्ता का कहना है कि कॉर्नेल के परिवारवालों की इच्छा के मुताबिक़ ही ऐसा किया गया है.

स्पष्टीकरण

बिग ब्रदर की वेबसाइट ने एमा के भाई मैट का एक पत्र छापा है जिसमें कहा गया है कि एमा के बिग ब्रदर के घर में जाने से पहले इस मामले पर चर्चा हुई थी.

 एमा को इसका अंदाज़ा था कि उनके बिग ब्रदर के घर में जाने के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो सकती है. मेरे पिता लंबे समय से बीमार थे
 
मैट, एमा के भाई

इस पत्र में एमा के भाई ने कहा है, "एमा को इसका अंदाज़ा था कि उनके बिग ब्रदर के घर में जाने के दौरान उनके पिता की मृत्यु हो सकती है. मेरे पिता लंबे समय से बीमार थे."

उन्होंने यह भी कहा कि वे लोगों की प्रतिक्रिया से चकित हैं क्योंकि लोगों को उनके परिवार के अंदर की बातों का अंदाज़ा नहीं.

कॉर्नेल के ब्वॉय फ़्रेंड टिम स्टैन्टन ने एक स्थानीय मीडिया को बताया, "उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो परेशान हो. और उनकी मौत के बाद घर छोड़कर आएँ."

लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बिग ब्रदर के घर से निकलने के बाद जब उन्हें सच्चाई का सामना करना पड़ेगा, तो मुश्किल हो सकती है. टिम स्टैन्टन का कहना है कि इसके बावजूद उन्हें भरोसा है कि कॉर्नेल सब समझ जाएँगी.

आलोचना

लेकिन ऑस्ट्रेलियन सेंटर ऑफ़ ग्रीफ़ एंड बिरीवमेंट के प्रवक्ता क्रिस हॉल का कहना है कि वे नहीं मानते कि यह कॉर्नेल के हित में है.

ब्रिटेन के सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में शिल्पा को लेकर विवाद हुआ था

उन्होंने कहा, "मैं अभी भी यही मानता हूँ कि इस फ़ैसले से जुड़े ख़तरे के बारे में भी सोचना चाहिए. हो सकता है कि इसके पीछे अच्छी भावना हो लेकिन यह भी हो सकता है कि इससे पीड़ित व्यक्ति का भला न हो."

ये पहली बार नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया में बिग ब्रदर की इतनी आलोचना हो रही है. पिछले साल दो पुरुष प्रतियोगियों को उस समय घर से निकाल दिया गया जब ऐसा लगा कि वे एक महिला प्रतियोगी का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं.

उस समय कार्यक्रम की इस बात के लिए भी आलोचना हुई थी कि देर रात इसमें ज़रूरत से ज़्यादा अश्लीलता दिखाई जा रही थी.

दूसरी ओर इसी साल ब्रिटेन में सेलिब्रिटी बिग ब्रदर के दौरान बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ कथित रंगभेदी टिप्पणी पर भी काफ़ी बवाल मचा था और चैनल-4 ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी थी.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
ऑफकॉम ने की बिग ब्रदर की आलोचना
25 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग ब्रदर विवाद आपराधिक आरोप नहीं
10 मार्च, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जेड गुडी ने माफ़ी माँगी
27 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा को रुलाने वाली जेड भारत पहुँचीं
26 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
क्या बिग ब्रदर में जीत से सँवरेगा करियर?
30 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा शेट्टी की जीत का वीडियो देखिए
29 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा की जीत पर मिली-जुली राय
29 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'बिग ब्रदर' में शिल्पा शेट्टी जीतीं
28 जनवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>