BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शनिवार, 10 मार्च, 2007 को 12:28 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
बिग ब्रदर विवाद आपराधिक आरोप नहीं
 
शिल्पा
शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर प्रतियोगिता की विजेता थी
ब्रिटेन में पुलिस ने कहा है कि टीवी शो बिग ब्रदर से जुड़े नस्लवाद विवाद के सिलसिले में आपराधिक मामला नहीं दर्ज किया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक जो कुछ भी हुआ वो 'आपत्तिजनक' था पर 'आपराधिक 'नहीं.

ब्रिटेन में दिखाया गया टीवी शो बिग ब्रदर शिल्पा शेट्टी के ख़िलाफ़ कथित तौर पर नस्लवादी बर्ताव को लेकर सुर्खियाँ में आया था.

मामले की जाँच मुख्यत भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और तीन अन्य प्रतियोगियों-जेड गुडी, जो ओ मारा और डेनियल लॉयड की बीच हुई झड़पों पर केंद्रित थी.

इस विवाद ने काफ़ी तूल पकड़ा था और कूटनीतिक स्तर पर भी इसे उठाया गया था.

शिल्पा शेट्टी सेलिब्रिटी बिग ब्रदर शो की विजेता घोषित हुई थी.

विवाद

जेड-शिल्पा
जेड और शिल्पा के बीच बिग ब्रदर में तीखी नोकझोंक हुई थी

पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम बनाने वाली कंपनी एंडेमोल और चैनल फ़ोर ने कार्यक्रम का बिना एडिट किया हुआ फ़ुटेज देने से मना कर दिया था.

लेकिन अब ये फ़ैसला लिया गया है कि इस मामले में किसी को हिरासत में लेना या अदालत के ज़रिए फ़ुटेज हासिल करना सार्वजनिक हित में नहीं होगा.

चैनल फ़ोर के प्रवक्ता का कहना था, "चैनल फ़ोर पुलिस के साथ बातचीत कर रही थी और उसने पुलिस को प्रसारित कार्यक्रम के कई घंटों के टेप दिखाए. पुलिस ने और फ़ुटेज देखने का अनुरोध किया था और हमारी नीति के मुताबिक ऐसा करने से पहले पुलिस के पास अदालत का आदेश होना चाहिए. "

पुलिस का कहना है कि वे बिग ब्रदर में हिस्सा लेने वाले छह प्रतियोगियों से बात करना चाहते थे लेकिन जेड और उनकी माँ जैकी बड्डन ने बात करने से मना कर दिया.

पुलिस बयान के मुताबिक जिन लोगों से बातचीत हुई है उनके मुताबिक उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं देखा या महसूस किया जो नस्लवादी हो.

शिल्पा शेट्टी के प्रवक्ता मैक्स क्लिफ़र्ड का कहना था, हमने ऐसे ही फ़ैसले की उम्मीद की थी. किसी को इससे हैरानी नहीं होगी. जो कुछ हुआ उसे हज़ारों लोगों ने देखा है. ये फ़ैसला शायद न्याय के सबसे करीब है.

शिल्पा के प्रति जेड, जो और डेनियल के बर्ताव को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायत की थी.

हालांकि तीनों ने नस्लवादी बर्ताव करने की बात से इनकार किया है और माफ़ी भी माँगी है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
जेड गुडी ने माफ़ी माँगी
27 फ़रवरी, 2007 | पत्रिका
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>