|
जेड बिग ब्रदर से बाहर हुईं... | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ब्रितानी टीवी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुई हैं और लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. इस शो में उनके साथ इंग्लैंड और अमरीका की ग्यारह नामी-गिरामी हस्तियाँ भाग ले रही हैं. शिल्पा को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टीवी कार्यक्रम निर्माताओं ने मोटी रक़म दी है. कार्यक्रम में भाग लेने वालों माइकल जैक्सन के भाई जर्मीन जैक्सन, पॉप गायक इयान वाटकिंस और फ़िल्म निर्देशक केन रसेल जैसी हस्तियाँ शामिल हैं. 'बिग ब्रदर' में शिल्पा के दिन-रात कैसे बीते, यहाँ पढ़िए. -- ******************************************************** सोलहवां दिन, 18 जनवरी बिग ब्रदर में 16वें दिन आख़िरकर फ़ैसले की घड़ी आ ही गई- 16वां दिन बिग ब्रदर से किसी एक प्रतियोगी के बाहर निकाले जाने का दिन था. लड़ाई जेड गुडी बनाम शिल्पा शेट्टी की थी. लेकिन रात को फ़ैसला आने से पहले बिग ब्रदर में दिन का घटनाक्रम काफ़ी दिलचस्प रहा.
हाउस का माहौल कुछ बदला-बदला सा था. जेड गुडी ने शिल्पा शेट्टी से अकेले में बात करने के लिए उन्हें गार्डन में बुलाया. कई दिनों तक शिल्पा से तू तू मैं मैं के बाद जेड के सुर कुछ बदले बदले से थे. जेड ने शिल्पा के सामने सफ़ाई दी कि उन्होंने जो कुछ भी कहा उसके पीछे नस्ली भेदभाव का कोई भाव नहीं था. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई जिसके बाद जेड ने बाक़ायदा शिल्पा से माफ़ी माँगी और उन्हें गले भी लगाया. बाद में जेड डायरी रुम में जाकर काफ़ी देर तक रोती रहीं. शायद उन्हें कुछ हद तक अंदाज़ा हो चुका था कि उन्हें बयानों ने बाहरी दुनिया में तूफ़ान खड़ा कर दिया है. जेड इस बात को लेकर काफ़ी डरी हुईं थी कि बाहर जाने पर लोग उनके बारे में क्या सोचेंगे. जेड तो जेड, मुर्गी को लेकर शिल्पा से तीखी तकरार करने वाली डैनियल भी शिल्पा के पास आईं और मीठी-मीठी बातें की और उन्हें गले लगाया. डैनियल ने यहाँ तक कहा कि वे चाहें तो उनके लिए करी बना सकती हैं. ख़ैर इस नए मेल-मिलाप के बीच, वक़्त आ गया इविक्शन का यानि जेड और शिल्पा में से किसी एक के बिग ब्रदर से बाहर जाने का. जेड और शिल्पा दोनों दिल थामे बैठी थीं. जैसा कि अटकलें लगाई जा रहीं थि शो की होस्ट ने नतीजों की घोषणा कर दी कि लोगों ने जेड को बाहर निकाले जाने के पक्ष में वोट डाला है. इसके बाद कुछ देर के लिए हाउस में सन्नाटा छा गया. दिल थामे बैठी शिल्पा ने राहत की साँस ली और कहा, “मुझे तो हार्ट अटैक ही हो गया था.” सो जेड के बाहर जाने का समय आ गया. उनकी दोस्त जो के आँसू थमते नहीं थम रहे थे. सबने जेड को गले लगाया और फिर उन्होंने बिग ब्रदर को गुड बाय कह दिया. हांलाकि बिग ब्रदर हाउस के बाहर लोगों की भीड़ नहीं थी क्योंकि चैनल फ़ोर ने शो से जुड़े विवाद को देखते हुए आम लोगों को न बुलाने का फ़ैसला किया था. सो जेड ने अलविदा कहा. बाहरी दुनिया से कई दिनों तक दूर एक घर में बंद जेड को अब बाहरी दुनिया का सामना करना होगा.... **************************************************** पंद्रहवाँ दिन, 17 जनवरी ये तो होना ही था, पाले तो पहले से ही खिंचे हुए थे. आर-पार की लड़ाई का दिन भी आ गया. बिग ब्रदर ने निर्देश दिया कि घर से निकाले जाने वाले प्रतिभागी का नॉमिनेशन करें. हर प्रतिभागी से दो नाम लेने को कहा गया. नियम के मुताबिक़ सबसे अधिक नॉमिनेशन वाले व्यक्ति को बाहर निकाला जाना था. जैसा कि सबको पता था कि यह शिल्पा और जेड की लड़ाई बन गई. सबसे पहले क्लियो को डायरी रूम में बुलाया गया जिन्होंने पहले नॉमिनेशन के लिए शिल्पा का नाम लिया और कहा कि घर में कलह से शिल्पा पर भावनात्मक असर नज़र आ रहा है. उन्होंने दूसरे नॉमिनेशन के लिए जेड का नाम लिया. इसके बाद यह सिलसिला चल पड़ा. सबको पता था कि जैक, जो, जेड और डैनियला के नॉमिनेशन भी शिल्पा को ही मिलेंगे. शिल्पा को बाहर निकालने के हक़ में पाँच वोट पड़े.
शिल्पा के मित्रों डर्क, जर्मीन और इयन ने जेड के ख़िलाफ़ वोट दिया, शिल्पा का वोट तो जेड के ख़िलाफ़ जाना ही था. इस तरह क्लियो के वोट को मिलाकर जेड को निकालने के हक़ में पाँच लोग खड़े हो गए, यानी शिल्पा और जेड का मुक़ाबला बराबरी पर छूटा. अब ब्रिटेन की जनता एसएमएस के ज़रिए फ़ैसला करेगी कि कौन रहेगा, कौन जाएगा. शिल्पा ने डायरी रूम में कहा कि बाहर निकाले जाने के लिए उनकी पसंद जेड ही हैं जो कि एक स्वाभाविक बात है, जेड ने मुझे बिना वजह जितना भला-बुरा कहा है उसके बाद मैं कोई और निर्णय नहीं ले सकती. शिल्पा ने कहा कि उन्हें जेड के संघर्षपूर्ण जीवन से सहानुभूति है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि उन्हें कुछ भी कहने का हक़ हासिल है. दूसरे नॉमिनेशन के तौर पर शिल्पा ने जेड के ब्वायफ्रेंड जैक का नाम लिया, शिल्पा ने कहा कि यह सेलिब्रिटी बिग ब्रदर है और जैक कोई सेलिब्रिटी नहीं है बल्कि वे जेड की वजह से वहाँ हैं इसलिए उन्हें भी जेड के साथ रवाना कर दिया जाना चाहिए. इस गुटबाज़ी से भरी खींचतान में शिल्पा के दोस्त, अमरीकी अभिनेता डर्क बेनिडिक्ट भी लपेटे में आते-आते बचे, उनके ख़िलाफ़ चार वोट पड़े. इयन और क्लियो को बाहर निकालने के लिए किसी ने नॉमिनेट नहीं किया. जर्मीन, डैनियल और जो को एक-एक नॉमिनेशन मिला. |
इससे जुड़ी ख़बरें शिल्पा मामले में धमकी भरे ई-मेल मिले17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा और जेड के बीच ज़ोरदार लड़ाई17 जनवरी, 2007 | पत्रिका टूट गया शिल्पा के सब्र का बाँध17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा की बढ़ती हताशा...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा काफ़ी चर्चा में...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका शिल्पा के सामने शादी का प्रस्ताव!17 जनवरी, 2007 | पत्रिका खर्राटों से तो राहत मगर...17 जनवरी, 2007 | पत्रिका बिग ब्रदर में शिल्पा शेट्टी17 जनवरी, 2007 | पत्रिका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||