BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 25 जून, 2004 को 17:28 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
लारा एक्शन में आएँगी?
 
लारा दत्ता
कहते हैं हिंदी फ़िल्मों में अपने पाँव मज़बूती से जमाने के बाद सितारे हॉलीवुड का रुख़ करते हैं.

लेकिन लारा दत्ता ने तो आते ही पश्चिम की ओर देखना शुरू कर दिया.

एक नई फ़िल्म के लिए उनसे बातचीत चल रही है जिसके हीरो होंगे मार्शल आर्ट्स के बादशाह जैकी चैन.

फ़िल्म को अभी कोई नाम नहीं दिया गया है.

वैसे, इस रोल की एक दावेदार मल्लिका शेरावत भी हैं.

लारा ने 'ऐलान' में कुछ एक्शन सीन किए थे और उनका कहना है कि इस नई फ़िल्म में ऐसे दृश्यों का वह बेसब्री से इंतज़ार कर रही हैं.

इस फ़िल्म को लेकर वह इतनी उत्साहित हैं कि उन्हें कई हिंदी फ़िल्मकारों को न कहनी पड़ी.

सुना है प्रकाश झा की 'अपहरण' में भी काम करने से उन्होंने इसी लिए मना कर दिया.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

नेगेटिव रोल का कमाल

प्रकाश झा गंगाजल के बाद अब अपनी नई फ़िल्म की तैयारियों में जी जान से जुट गए हैं.

नाना पाटेकर

'अपहरण' में अजय देवगन और नाना पाटेकर को प्रमुख भूमिकाओं के लिए साइन किया गया है जबकि हीरोइन की तलाश जारी है.

नाना पाटेकर हाल ही में 'अब तक छप्पन', 'डरना मना है' और 'भूत' में नज़र आ चुके हैं और इस फ़िल्म को लेकर वह बहुत उत्साहित हैं.

उनका कहना है, "फ़िल्म में मैं एक नेगेटिव रोल निभा रहा हूँ. लेकिन यह किरदार लीक से ज़रा हट कर है".

प्रकाश झा का कहना है कि फ़िल्म में अजय देवगन भी कुछ ऐसी ही भूमिका में नज़र आने वाले हैं.

लगता है 'ख़ाकी' की सफलता और 'युवा' की असफलता से अजय ने कुछ सबक़ सीख लिए हैं.

* * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * * *

शिल्पा की 'व्यस्तता'

आजकल हिंदी फ़िल्मों के नामों के साथ उनका अंगरेज़ी अनुवाद जोड़ने का एक चलन सा शुरू हो गया है.

शिल्पा शेट्टी

'ख़ामोश-द साइलेंट विटनेस' इसी कड़ी में एक नया नाम है.

ऊप्स के बाद एक बार फिर चर्चा में आए दीपक तिजोरी की इस फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी प्रमुख भूमिका में हैं.

अन्य भूमिकाओं में हैं शावर अली, केली दोरजी और राजीव सिंह.

कहा जा रहा है कि दीपक तिजोरी ने फ़िल्म में हर उस फ़ॉर्मूले का इस्तेमाल किया है जो बॉक्स ऑफ़िस पर इसे सफलता दिला दे.

एक और ख़ास बात है इस फ़िल्म से जुड़ी-और वह यह कि इसे शुरू से आख़ीर तक एक ही शेड्यूल में फ़िल्माया जा रहा है.

यानी उन्हीं अभिनेताओं-अभिनेत्रियों को लिया गया है जो एक साथ इतनी डेट्स देंदें.

और नामों पर तो कोई हैरत नहीं है लेकिन शिल्पा शेट्टी? उन्हें तो एक व्यस्त अभिनेत्री के तौर पर जाना जाता है!

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>