|
'क़ातिल' बनना चाहती हैं रूपक | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर की 34 वर्षीय रूपक मान टेलीविज़न नेटवर्क चैनल फ़ोर के टैलेंट शो बॉलीवुड स्टार की विजेता बनी हैं. रूपक मान को इनाम के तौर पर जाने-माने निर्देशक महेश भट्ट की फ़िल्म में काम करने का मौक़ा मिलेगा. रूपक इस टेलीविज़न शो में भाग लेने वाले छह लोगों में शामिल थीं जिन्हें चैनल फ़ोर की टीम इंग्लैंड से भारत ले गई थी, ये सभी लोग बॉलीवुड स्टार बनना चाहते थे. चैनल फ़ोर का कहना है कि इस कार्यक्रम को लगभग 18 लाख दर्शकों ने देखा और इसकी ख़ासी चर्चा हुई है. अंतिम दौर में पहुँचने वाले तीन प्रतिभागियों को स्टंट दृश्यों के माहिर महेंद्र वर्मा से प्रशिक्षण दिलाया गया और बॉलीवुड के फ़ैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने उन्हें सजने-सँवरने के गुर सिखाए. इस कार्यक्रम में महेश भट्ट के अलावा उनकी पूर्व अभिनेत्री बेटी पूजा भट्ट भी शामिल थीं जिन्होंने भाग लेने वालों से सवाल पूछे. कड़ी प्रतियोगिता में मान ने 25 वर्षीया टीवी प्रस्तुतकर्ता सोफ़िया हयात, 23 वर्षीय अभिनय की छात्रा हैदी ममफर्ड और 27 वर्षीय रिकी विर्दी को पीछे छोड़ दिया. इस प्रतियोगिता में हैदी ममफर्ड एकमात्र ब्रितानी मूल की नागरिक थीं. इन तीनों में विर्दी सबसे अनुभवी हैं जिन्हें 1999 में सनी देयोल की फ़िल्म 'दिल्लगी' में एक छोटी सी भूमिका करने का मौक़ा मिला था. रूपक की इच्छा एक एक्शन फ़िल्म में 'मनोरोगी क़ातिल' बनने की है, हालांकि वे बॉलीवुड फ़िल्मों के रोमांस और भावुकता से भी बहुत प्रभावित हैं. रूपक कहती हैं, "मुझे बॉलीवुड फ़िल्मों का जोश और जुनून बहुत पसंद है, वे बहुत नाटकीय भी हैं, मैं आपके आपको इन फ़िल्मों में पूरी तरह डुबो सकती हूँ." विवाद कुछ दिनों पहले यह टैलेंट शो विवादों में आ गया था जब इसमें भाग लेने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि उसके रंग के कारण उसे दरकिनार कर दिया गया. तेईस वर्षीया रिवोना एसप ने दक्षिण अफ्रीका के एक समाचारपत्र को दिए गए इंटरव्यू में कहा था, "निर्णायकों ने मुझे बताया कि मेरी त्वचा का रंग बहुत काला है." इसके जवाब में एक निर्णायक का कहना था कि उनके न चुने जाने की वजह यह थी कि वह अभिनय नहीं कर पा रही थीं. रूपक मान का वज़न सिने अभिनेत्री बनने के हिसाब से कुछ अधिक है, उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा भी "कई लोगों ने मुझसे कहा कि तुम बहुत मोटी हो, तुम्हारा बॉलीवुड में कुछ नहीं हो सकता". महेश भट्ट का कहना है कि रूपक की अच्छी बात उनका खुलापन और उनका जोश है, वज़न सबसे अहम बात नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||