अल्लू अर्जुन: शोहरत जो 'पुष्पा' के किरदार से बदल गई

इमेज स्रोत, @AlluArjun
- Author, रवि तुंगाला
- पदनाम, बीबीसी के लिए
'पुष्पा' के पहले और 'पुष्पा' के बाद- हम जब भी तेलुगू कलाकार अल्लू अर्जुन की फिल्मों के बारे में चर्चा करते हैं, तो लोग अक्सर उनके करियर के बंटवारे की ऐसी ही लकीर खींचते हैं. तो पहली फिल्म 'गंगोत्री' से लेकर 'पुष्पा' तक अल्लू अर्जुन का फिल्मी सफ़र कैसा रहा है?
अल्लू अर्जुन को उनके दोस्त, फैन और परिवार के सदस्य प्यार से 'बनी' बुलाते हैं. वो आज 40 बरस के हो गए.
अल्लू अर्जुन का फिल्मी करियर 19 साल लंबा है. इस दौरान उन्होंने 14 निर्देशकों के साथ 22 फिल्मों में काम किया है. इसमें से 19 फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर हिट रही हैं. ये सिर्फ़ अल्लू अर्जुन के करियर के दिलचस्प आंकड़े भर नहीं हैं. असल में ये आंकड़े 'गंगोत्री' फिल्म से करियर शुरू करने वाले अल्लू अर्जून के अभिनय में आए बदलाव की गवाही देते हैं. अल्लू अर्जुन उन गिने चुने तेलुगू कलाकारों में से हैं, जो अपनी फिल्मों से हर तबक़े के लोगों को आकर्षित करते हैं. 'पुष्पा' के ज़रिए उन्होंने हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफ़िस पर भी अपनी कामयाबी का झंडा फहरा दिया है.
पहली फिल्म से लेकर पिछली फिल्म तक, अल्लू अर्जुन में बहुत बदलाव आया है. उनकी पहली फिल्म 'गंगोत्री' मार्च 2003 में रिलीज़ हुई थी, जिसका निर्देशन वरिष्ठ निर्देश के. राघवेंद्र राव ने किया था. जिस वक़्त अल्लू अर्जुन अपनी पहली फिल्म में काम कर रहे थे, उस समय उनके पिता और नामी-गिरामी निर्माता अल्लू अरविंद और उनके मामा चिरंजीवी, फिल्मी दुनिया में उनका मज़बूती से सहयोग कर रहे थे. हालांकि, उसके बाद अल्लू अर्जुन की कामयाबी में उनकी अपनी मेहनत और कोशिशों की भी बड़ी भूमिका रही है.
अल्लू अर्जुन ने पहली फिल्म 'गंगोत्री' मासूम सिम्हाद्रि का किरदार निभाया था. वहीं, 'पुष्पा' फिल्म में उन्होंने तजुर्बेकार तस्कर पुष्पराज की भूमिका निभाई. जब गंगोत्री फिल्म रिलीज़ हुई थी, तो अल्लू अर्जुन की उम्र बमुश्किल 21 बरस की रही होगी. नए कलाकारों में जो मासूमियत और हिचक क़ुदरती तौर पर होती है, वो अल्लू अर्जुन में उनके फिल्मी किरदार से कहीं ज़्यादा ज़ाहिर होती थी. पहली फिल्म में उनके अभिनय की बहुत आलोचना हुई थी. हालांकि, एक साल बाद आई उनकी फिल्म 'आर्या' ने उनके पुराने आलोचकों को भी प्रभावित किया था.

इमेज स्रोत, @AlluArjun
अल्लू अर्जुन ने जितने भी किरदार निभाए हैं, उनमें से ज़्यादातर को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया है. 'आर्या', 'आर्या 2', 'हैप्पी' और 'जुलायी' फिल्मों में उन्होंने लोगों को हंसाने वाले किरदार निभाए और अपनी भूमिका से दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी. वहीं 'परागू', 'वेदम' और 'वारुदु' में अल्लू अर्जुन ने अपने गहराई भरे अभिनय से दर्शकों पर ऐसी छाप छोड़ी कि वो सिनेमाघरों से अपने दिलों पर बोझ लेकर निकले.
अल्लू अर्जुन अपने किरदारों से दर्शकों के दिल-ओ-दिमाग़ पर गहरी छाप छोड़ने की कोशिश करते हैं. इसके साथ साथ उनकी एक और ख़ूबी ये है कि जब कोई फिल्म बढ़िया कारोबार करती है, तो वो न तो ख़ुशी से झूमने लगते हैं, और न ही तब दु:खी होते हैं, जब कोई फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर नहीं चलती. उन्होंने अपनी फिल्म 'ना पेरू सूर्या' (मेरा नाम है सूर्या) की नाकामी को खुले दिल से स्वीकार किया था.
तुलनात्मक रूप से देखें तो अल्लू अर्जुन की फिल्मों की आलोचना काफ़ी कम हुई है. हालांकि 2016 में हैदराबाद में फिल्म से जुड़े एक कार्यक्रम में उनकी प्रतिक्रिया की काफ़ी आलोचना हुई थी. जब, फैन्स ने उन पर एक मशहूर कलाकार और मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण के बारे में कुछ बोलने को मजबूर किया, तो अल्लू अर्जुन ने बड़ी ही ढिठाई से कहा था, 'मैं कुछ भी नहीं बोलूंगा, भाई'. पवन कल्याण के फैन्स ने अल्लू अर्जुन के इस बयान की बहुत आलोचना की थी.

इमेज स्रोत, @AlluArjun
माइकल जैक्सन के फैन हैं अल्लू अर्जुन
जब हम अल्लू अर्जुन के बारे में बात करते हैं, तो उनकी जो सबसे बड़ी ख़ूबी दिमाग़ में आती है, वो है उनका डांस. पुष्पा फिल्म के 'श्रिवल्ली' गाने में नाचते वक़्त उनकी एक चप्पल फिसलने की तस्वीर पूरे देश में वायरल हुई थी. फिल्म स्टार्स से लेकर बच्चों तक ने उनकी इस एक्टिंग की नक़ल करने की कोशिश की. 'अला वैकुंठपुरामुलो' फिल्म के 'बुट्टा बोम्मा' गीत के दौरान उनके डांस मूव भी वायरल हुए.
हर फिल्म में अल्लू अर्जुन कुछ ख़ास करते हैं. दर्शकों को ऐसा लगता है कि निर्देशक, संगीत निर्देश और कोरियोग्राफर अल्लू अर्जुन के इन क़दमों के लिए ख़ास तौर से मेहनत करते हैं.
अल्लू अर्जुन को डांस करना बचपन से ही बहुत पसंद रहा है. अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनके कमरे में सिर्फ़ दो लोगों की तस्वीरें लगी हैं. एक माइकल जैक्सन की है और दूसरी चिरंजीवी की. अल्लू अर्जुन ने कहा था कि उसने दोनों ही लोगों से बहुत कुछ सीखा है. वो माइकल जैक्सन के बहुत बड़े फैन हैं. जब माइकल जैक्सन का देहांत हुआ था, तो अल्लू अर्जुन ने उनके सम्मान में एक स्टेज परफॉर्मेंस दी थी.
अल्लू अर्जुन को अपने अभिनय की कुछ ख़ास ख़ूबियों और वन लाइनर संवादों के लिए भी जाना जाता है. जैसे पुष्पा फिल्म का उनका डायलॉग- मैं झुकेगा नहीं साला.
केरल में भी अल्लू अर्जुन के बहुत फैन हैं
अल्लू अर्जुन को तेलुगु के उन बड़े कलाकारों में गिना जाता है, जो दूसरी भाषाओं के दर्शकों के बीच भी ख़ूब पसंद किए जाते हैं. तेलुगू के बाद उन्हें सबसे ज़्यादा मलयाली दर्शक पसंद करते हैं. 2018 में जब केरल में बाढ़ आई थी, तो अल्लू अर्जुन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान दिया था.

इमेज स्रोत, @AlluArjun
डब फिल्मों से हिंदी दर्शकों के दिलों पर राज़
न तो पुष्पा फिल्म की शूटिंग के दौरान और न ही फिल्म रिलीज़ होने के बाद ये सोचा गया था कि ये हिंदी पट्टी में भी ज़बरदस्त हिट होगी.
हालांकि, जब फिल्म रिलीज़ हुई, तब तक अल्लू अर्जुन को डबिंग फिल्मों के ज़रिए हिंदी फिल्मों के दर्शक भी जानने लगे थे. उनकी 'दुव्वडा जगन्नधाम' और 'सराइनोडु' जैसी फिल्मों के डब किए गए संस्करण को यू-ट्यूब पर लाखों लोगों ने देखा था.

इमेज स्रोत, @AlluArjun
प्रयोग और कड़ी मेहनत
अल्लू अर्जुन हमेशा ही अपने किरदारों में नए प्रयोग करने के लिए तैयार रहते हैं. हालांकि, उनके सभी प्रयोग कामयाब नहीं रहे हैं.
सुकुमार, त्रिविक्रम श्रीनिवास और पुरी जगन्नाथ जैसे लोकप्रिय तेलुगू फिल्म निर्देशक अपने इंटरव्यू में कह चुके हैं कि आज के दौर में 'बनी' जैसे कलाकार पाना बहुत मुश्किल है, जो कड़ी मेहनत करते हैं. मिसाल के तौर पर 'बद्रीनाथ' फिल्म में अपने रोल के लिए वो तलवारबाज़ी की ट्रेनिंग लेने के लिए मलेशिया गए थे.
इंस्टाग्राम पर 1.7 करोड़ फॉलोवर
अल्लू अर्जुन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट लगातार अपने फैन्स से शेयर करते रहते हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके एक करोड़ 70 लाख से ज़्यादा फॉलोवर हैं. वो इकलौते तेलुगू कलाकार हैं, जिन्हें इंस्टाग्राम पर इतने लोग फॉलो करते हैं.

इमेज स्रोत, @AlluArjun
परिवार वाले इंसान
अगर अल्लू अर्जुन फिल्म की शूटिंग नहीं कर रहे होते, तो वो पूरा वक़्त परिवार को देते हैं और अपने बेटे बेटी के साथ खेलते हैं. वो इनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं.
अब उनकी अगली फिल्म, 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















