|
सिंगापुर सबसे आगे: विश्व बैंक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व बैंक का कहना है कि सिंगापुर कारोबार और निवेश के मक़सद से सबसे सुविधाजनक देश है. साथ ही चीन ने अपनी निवेश प्रक्रिया को तेज़ी से सरल बनाया है और वह भारत से काफी आगे है. विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार निवेश करने वालों के लिए न्यूज़ीलैंड दूसरा सबसे दोस्ताना देश है. पिछले साल न्यूज़ीलैंड पहले स्थान पर था लेकिन अब सिंगापुर ने उसे पछाड़ दिया है. रिपोर्ट के अनुसार तीसरे स्थान पर अमरीका है, चौथे पर कनाडा और पाँचवें पर हॉंगकॉंग. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की अगले सप्ताह होने वाली बैठक से पहले विश्व बैंक ने अपनी यह रिपोर्ट जारी की है.
मिसाल के तौर पर सिंगापुर में किसी भी कारोबार को शुरू करने के लिए छह प्रक्रियाएँ पूरी करनी होती है और इसमें केवल छह दिन लगते हैं. एशिया में सबसे ऊपर थाइलैंड 18वें स्थान पर हैं और मलेयशिया 25वें स्थान पर है. चीन का स्थान 93वां है. पिछले साल वह 108 वें स्थान पर था और उसने इस साल अपनी स्थिति में काफ़ी सुधार किया है. भारत चीन से कहीं पीछे है और उसका स्थान 134वाँ है लेकिन पिछले साल की तुलना में वह चार स्थान आगे आया है. चीन लाइसेंस, मज़दूरों की उपलब्धता, संपत्ति के पंजीकरण, विदेशों से कारोबार और व्यापार बंद करने की प्रक्रिया में भारत से कहीं अधिक सुविधाजनक है. विश्व बैंक के अनुसार भारत कर्ज, निवेशकों के हित और कर प्रणाली के मामले में चीन से बेहतर है. इसके पहले विश्व बैंक ने भारत को दुनिया की 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बताया था. विश्व बैंक ने सन् 2005 के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आधार पर 15 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की एक सूची बनाई है जिसमें भारत 12 वें स्थान पर है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत-चीन के विकास से ख़तरा'12 जनवरी, 2006 | कारोबार भारत 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था09 जुलाई, 2006 | कारोबार किस मोड़ पर है भारतीय अर्थव्यवस्था?10 अप्रैल, 2006 | कारोबार अर्थव्यवस्था में उम्मीद से ज़्यादा विकास30 नवंबर, 2005 | कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ़्तार 31 मई, 2006 | कारोबार विश्व बैंक भारत को नौ अरब डॉलर देगा20 अगस्त, 2005 | कारोबार विश्व बैंक से भारत को दोगुना कर्ज़27 जून, 2004 | कारोबार कैसे काम करता है विश्व बैंक?16 मार्च, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||