|
भारत 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व बैंक के अनुसार भारत दुनिया की 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. विश्व बैंक ने सन् 2005 के सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी के आधार पर 15 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की एक सूची बनाई है. विश्व बैंक का मानना है कि सकल घरेलू उत्पाद और ख़रीदने की क्षमता का सीधा संबंध है. रिपोर्ट के अनुसार अमरीका सबसे संपन्न देश पाया गया है और इसका सकल घरेलू उत्पाद 12.46 ट्रिलियन डॉलर रहा है. भारत 12 वें स्थान पर है और इसकी जीडीपी 785.47 बिलियन डॉलर आंकी गई है.
इस सूची में स्थान पाने वाले पहले नौ देशों की जीडीपी ट्रिलयन डॉलर में है. विश्व बैंक की सूची में अमरीका के बाद जापान, जर्मनी, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, स्पेन, कनाडा, ब्राजील, दक्षिण कोरिया, भारत, मेक्सिको, रूस और ऑस्ट्रेलिया का नंबर है. चीन की तुलना में भारत काफ़ी पीछे है. इस सूची में चीन चौथे नंबर पर है और इसकी जीडीपी 2.23 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है जबकि भारत 12 वें स्थान पर है. लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मैक्सिको, रूस और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से बड़ी है. इस सूची में कोई भी अफ़्रीकी देश नहीं है जबकि दक्षिण एशियाई देशों में एकमात्र भारत ही इसमें स्थान पा सका है. ग़ौरतलब है कि विश्व बैंक ऋण देने वाली एक ऐसी संस्था है जिसका उद्देश्य विभिन्न देशों की अर्थ व्यवस्थाओं को एक व्यापक विश्व अर्थव्यवस्था में शामिल करना और विकासशील देशों में ग़रीबी उन्मूलन के प्रयास करना है. विश्व बैंक का नियंत्रण इसके 180 से ज़्यादा सदस्य राष्ट्रों के हाथ में है. सदस्य राष्ट्र विश्व बैंक के शेयर धारक भी होते हैं और इसकी नीतियों संबंधी फ़ैसले भी करते हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें किस मोड़ पर है भारतीय अर्थव्यवस्था?10 अप्रैल, 2006 | कारोबार अर्थव्यवस्था में उम्मीद से ज़्यादा विकास30 नवंबर, 2005 | कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था की बढ़ती रफ़्तार 31 मई, 2006 | कारोबार विश्व बैंक भारत को नौ अरब डॉलर देगा20 अगस्त, 2005 | कारोबार विश्व बैंक से भारत को दोगुना कर्ज़27 जून, 2004 | कारोबार कैसे काम करता है विश्व बैंक?16 मार्च, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||