|
सेंसेक्स 9900 की नई ऊँचाई पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रमुख शेयर बाज़ार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सेंसेक्स में उछाल जारी है और सोमवार को सेंसेक्स 9900 की रिकॉर्ड ऊँचाई तक चला गया. सेंसेक्स की यह अब तक की सबसे ऊँची छलांग है. लेकिन अब बाज़ार की नज़र 10000 के जादुई आँकड़े पर लगी हुई है. शुक्रवार को शेयर बाज़ार 9870 पर बंद हुआ था लेकिन सोमवार को स्थिर ख़रीदी के चलते बाज़ार 30 अंक ऊपर चला गया. सोमवार को एचडीएफ़सी, एसीसी और टाटास्टील, रैनबैक्सी और विप्रो को सबसे ज़्यादा लाभ हुआ. इससे पहले साल के शुरूआत में चार जनवरी को मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक पहली बार 9500 का अंक पार कर गया था. लेकिन इसके बाद से इसके ऊपर जाने का क्रम जारी है. विश्लेषकों का कहना है कि जिस तरह बाज़ार जा रहा है उसमें दस हज़ार का आंकड़ा पार लेना कठिन नहीं होगा. शेयर बाज़ार के लोगों का कहना है कि एशियाई बाज़ार में विदेशी संस्थागत निवेशकों के लगातार निवेश के कारण से बाज़ार लगातार ऊपर जा रहा है. बुधवार को ही आठ अरब रुपए से ज़्यादा का निवेश हो चुका था. शुरुआत में तो शेयर बाज़ार की तेज़ी से चिंता जताई गई थी लेकिन अब विश्लेषक इसे स्थिर आर्थिक विकास के संकेतक के रुप में देख रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स ने 9700 का आँकड़ा पार किया25 जनवरी, 2006 | कारोबार सेंसेक्स ने 9500 का अंक पार किया04 जनवरी, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार: विदेशी हाथ की करामात 20 दिसंबर, 2005 | कारोबार सेंसेक्स 9000 के नए शिखर के पार28 नवंबर, 2005 | कारोबार 'शेयरों में फिर उछाल पर चिंताएँ निराधार'19 सितंबर, 2005 | कारोबार राजनीति में उलझा विनिवेश का अर्थशास्त्र20 अगस्त, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||