|
सेंसेक्स ने 9700 का आँकड़ा पार किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रमुख शेयर बाज़ार बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक बुधवार को पहली बार 9700 का आँकड़ा पार कर गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज के इतिहास में ये अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है. 30 शेयरों पर आधारित ये सेंसेक्स 9685.74 पर बंद हुआ यानि मंगलवार के बंद होने के स्तर के मुक़ाबले 1.42 फ़ीसदी की बढ़त. जब बुधवार को कारोबार शुरू हुआ तो सूचकांक 9580.30 पर खुला लेकिन दिन के कारोबार के दौरान ये 9703.76 के स्तर पहुँच गया था. बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स, हीरो होंडा और भेल के शेयरों में सबसे ज़्यादा उछाल देखा गया. शेयर दलालों का कहना है कि बाज़ार की मज़बूती देश की बेहतर आर्थिक विकास को दर्शाती है. निफ़्टी में भी बुधवार को तेज़ी देखी गई और ये 2940 पर बंद हुआ. इससे पहले साल के शुरूआत में चार जनवरी को मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक पहली बार 9500 का अंक पार कर गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स ने 9500 का अंक पार किया04 जनवरी, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार: विदेशी हाथ की करामात 20 दिसंबर, 2005 | कारोबार सेंसेक्स एक नए स्तर पर पहुँचा13 दिसंबर, 2005 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ार नई ऊँचाई पर28 नवंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||