|
सेंसेक्स ने 9500 का अंक पार किया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई शेयर बाज़ार के 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने नित नई ऊंचाई को छूते हुए मंगलवार को पहली बार 9500 का अंक पार किया है. मंगलवार को ख़रीद और बिक्री के दौरान सेंसेक्स ने 9546 का अंक छुआ और फिर 9539 के अंक पर जाकर बंद हुआ. ये सोमवार के शेयर व्यापार के मुकाबले में 149 अंक ऊपर है. समाचार एजेंसियों के अनुसार जीएसके फ़ार्मा, ग्रासीम, नैलको, डॉक्टर रैड्डीस लैब्स, एचडीएफ़सी, एसीसी और मारूती काफ़ी ऊपर उछले. इससे पहले मुंबई शेयर बाज़ार के सेंसेक्स ने पिछली दिसंबर में 9274 के अंक को छुआ था. उस समय आर्थिक विश्लेषक आलोक पुराणिक का मानना था कि इसके तीन प्रमुख कारण हैं- भारतीय म्युचुअल फंड में छोटे निवेशकों की बढ़ी आस्था, विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्वास और आम निवेशकों की अच्छे शेयर हासिल करने की ललक. अब भी उछाल के यही कारण बताए जा रह हैं. पर्यवेक्षक मानते हैं कि शेयर बाज़ार अब राजनीति की चिंता कम करता नज़र आ रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय शेयर बाज़ार नई ऊँचाई पर28 नवंबर, 2005 | कारोबार सेंसेक्स 9000 के नए शिखर के पार28 नवंबर, 2005 | कारोबार निवेशकों को आश्वस्त करने के प्रयास23 सितंबर, 2005 | कारोबार 'शेयरों में फिर उछाल पर चिंताएँ निराधार'19 सितंबर, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||