नेशनल हेराल्ड केस में अदालत के इस कदम की चर्चा

वीडियो कैप्शन, नेशनल हेराल्ड केस में अदालत के इस कदम की चर्चा
नेशनल हेराल्ड केस में अदालत के इस कदम की चर्चा

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने 16 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नेशनल हेराल्ड मामले में दायर की गई चार्जशीट का संज्ञान लेने से मना कर दिया.

ईडी का आरोप था कि कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत अन्य लोगों ने पैसों का घोटाला किया था. इस आदेश को कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ी जीत बताया.

वहीं दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि इस फै़सले से नेशनल हेराल्ड मामले में 'क्लीन चिट' नहीं मिली है.

आखिर इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को राहत मिली है या नहीं? मामले में आगे क्या हो सकता है? इस रिपोर्ट में जानिए.

रिपोर्ट: उमंग पोद्दार

एडिट: दीपक जसरोटिया

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)