शरीफ़ उस्मान हादी कौन थे, जिनकी मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा

वीडियो कैप्शन, गुरुवार की रात राजधानी ढाका के कई इलाक़ों में हिंसा भड़क गई.
शरीफ़ उस्मान हादी कौन थे, जिनकी मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा

पिछले साल के छात्र आंदोलन से जुड़े बांग्लादेश के छात्र नेता शरीफ़ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका के कई इलाक़ों में गुरुवार को हिंसा भड़क गई.

बीबीसी बांग्ला के अनुसार, उनके निधन की ख़बर से ढाका के, धानमंडी, शाहबाग समेत कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुई हैं.

भीड़ ने गुरुवार रात भर ढाका में कई जगहों पर हमला किया. इनमें बांग्लादेश के दो प्रमुख अख़बारों के दफ़्तर भी शामिल हैं. जानते हैं कि शरीफ़ उस्मान हादी कौन थे.

(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)