|
स्टीव बकनर को हटाना मुश्किल: आईसीसी
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अधिकारियों ने कहा है कि वे अंपायर स्टीव बकनर को हटाने के बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल
बोर्ड (बीसीसीआई) की मांग पर ज़्यादा कुछ नहीं कर सकते.
आईसीसी ने संकेत दिया है कि अगले टेस्ट मैच से स्टीव बकनर को हटाना मुश्किल है. सिडनी टेस्ट के दौरान अंपायर स्टीव बकनर ने कई ग़लत फ़ैसले दिए थे जिसे लेकर भारतीय टीम में काफ़ी निराशा है. लेकिन आईसीसी का कहना है कि सदस्य देश अंपायरों की नियुक्ति के बारे में हस्तक्षेप नहीं कर सकते. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, "टेस्ट मैच में खेलने की शर्तों पर दोनों देश के बोर्ड हस्ताक्षर करते हैं. इन शर्तों के मुताबिक़ किसी भी देश को अंपायरों की नियुक्ति के बारे में आपत्ति दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं है." सिडनी टेस्ट मैच में भारत 122 रन के बड़े अंतर से पराजित हो गया था. इस मैच में अंपायर स्टीव बकनर और अंपायर मार्क बेन्सन के फ़ैसलों की कड़ी आलोचना हुई थी. हालाँकि कुछ फ़ैसले ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भी हुए थे लेकिन भारतीय टीम ग़लत फ़ैसलों के कारण ज़्यादा प्रभावित हुई थी. सबसे विवादित फ़ैसला टेस्ट के पहले दिन हुआ था. ग़लत फ़ैसले ऑस्ट्रेलिया की टीम की हालत ख़राब थी लेकिन एंड्रयू साइमंड्स को आउट नहीं दिया गया. बाद में साइमंड्स ने 162 रनों की नाबाद पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.
मैच के आख़िरी दिन भारतीय टीम मैच ड्रॉ करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन एक अहम मौक़े पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को आउट दे दिया गया. मैच ख़त्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर चेतन चौहान ने कहा कि वे ऐसा इसलिए नहीं कह रहे कि टीम मैच हार गई है बल्कि सभी ऐसा कह रहे हैं. जमैका में जन्मे स्टीव बकनर आईसीसी के पैनल के सबसे अनुभवी अंपायर हैं. उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 जनवरी से शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट में भी अंपायरिंग करानी है. जबकि मार्क बेन्सन पहले से ही तीसरे टेस्ट में अंपायर नहीं हैं. तीसरे टेस्ट में स्टीव बकनर के साथ पाकिस्तान के अशर रऊफ़ को अंपायरिंग करनी है. लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड स्टीव बकनर को हटाने की मांग कर रहा है. |
इससे जुड़ी ख़बरें
'हरभजन के ख़िलाफ़ फ़ैसला एकतरफ़ा'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
अधर में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'भारतीय टीम कैच बेन्सन बोल्ड बकनर'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'हरभजन पर पाबंदी का फ़ैसला अस्वीकार्य'07 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
अंपायरों पर कार्रवाई की मांग06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
'एक ही टीम में थी खेल भावना'06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
भज्जी पर लगी तीन मैचों की पाबंदी06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ऑस्ट्रेलियाई अख़बारों में भी छाया मुद्दा06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
|
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||