BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
रविवार, 06 जनवरी, 2008 को 12:37 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
'एक ही टीम में थी खेल भावना'
 
कुंबले
कुंबले ने कहा कि एक ही टीम खेल भावना से मैदान पर खेल रही थी
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर खेल भावना की सीमा में न रहकर खेलने का आरोप लगाया है.

भारत ऑस्ट्रेलिया से दूसरा टेस्ट मैच 122 रनों से हार गया है. ये मैच काफ़ी विवादित रहा.

मैच के बाद जब पत्रकारों ने कुंबले से ऑस्ट्रेलिया के रवैये के बारे में सवाल पूछे तो उनका जवाब था, "सिर्फ़ एक ही टीम खेल भावना से खेल रही थी."

अनिल कुंबले ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ शिकायतों के मामले पर वे अभी विस्तार से बात नहीं कर सकते लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि वे इस बात को लेकर खुश नहीं है कि आउट करार दिए जाने के बावजूद बल्लेबाज़ मैदान छोड़कर जाने को तैयार नहीं थे.

अंपायरिंग पर सवाल

सिडनी मैच में अंपायरों की तरफ़ से कई ऐसे फ़ैसले हुए हैं जो विवाद के घेरे में रहे और भारत के ख़िलाफ़ गए.

ख़ासकर वो फ़ैसला जब ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में अंपायर स्टीव बकनर ने एंड्रयू साइमंड्स को आउट नहीं दिया. उस समय वे 30 रन पर खेल रहे थे और बाद में साइमंड्स ने नाबाद 162 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को मज़बूत किया.

कुंबले का कहना था, "हम मैदान पर मेहनत से खेलते हैं.मैने हमेशा क्रिकेट ईमानदारी से खेला है, मैदान पर मेरी टीम भी ऐसे ही खेलती है और मैं उम्मीद करता हूँ कि ऑस्ट्रेलिया भी ऐसे ही खेले."

भारत की दूसरी पारी में राहुल द्रविड़ को आउट करार देने पर भी सवाल उठ रहे हैं. राहुल द्रविड़ को विकेट के पीछे ग़लत तरीके से आउट दिया गया.

 सिर्फ़ एक ही टीम खेल भावना से खेल रही थी. मैने हमेशा क्रिकेट ईमानदारी से खेला है, मैदान पर मेरी टीम भी ऐसे ही खेलती है और मैं उम्मीद करता हूँ कि ऑस्ट्रेलिया भी ऐसे ही खेले
 
अनिल कुंबले

इस पूरी सिरीज़ में ही भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीमों के बीच रिश्तों में कड़वाहट रही है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने शिकायत दर्ज की है कि भारत के हरभजन सिंह ने कथित तौर पर साइमंड्स के ख़िलाफ़ नस्लवादी टिप्पणी की है.

हालांकि पोंटिंग ने कहा था कि दोनों टीमों के बीच रिश्ते ख़राब नहीं हुए हैं.

पोंटिंग ने कहा, "मुझे कोई शक नहीं है कि मैच खेल भावना के तहत होगा."

वैसे भारतीय टीम के कप्तान कुंबले ने माना कि उनकी टीम ने सिडनी टेस्ट के आख़िरी दिन ख़राब बल्लेबाज़ी की जबकि उन्हें पूरा दिन खेलकर मैच को ड्रॉ करवाना चाहिए था.

लेकिन कुंबले ने जो़र देकर कहा कि उनकी टीम को मिली हार जायज़ नहीं थी, मैच ड्रॉ होना चाहिए था.

कुंबले ने कहा, "जब आपने पिछले 25 सालों से हर तरह का क्रिकेट खेला हो और आप इस तरह मैच हार जाएँ तो ख़राब लगता है. अगर हम थोड़ी देर और जूझ पाते तो मैच बचा सकते थे."

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
ऑस्ट्रेलिया 122 रन से जीता
06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
ख़राब अंपायरिंग की शिकायत होगी
06 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सिडनी टेस्ट का स्कोरकार्ड
01 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
हरभजन के ख़िलाफ़ सुनवाई टली
05 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
इस बार नहीं चूका शतकों का शहंशाह
04 जनवरी, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें   कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>