|
दक्षिण अफ़्रीका की जीत, वेस्टइंडीज़ बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप 2007 के सुपर-8 मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ को 67 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने 356 रन बनाए थे. मंगलवार को मेज़बान देश वेस्टइंडीज़ और दक्षिण अफ़्रीका के बीच यह अहम मैच खेला गया. मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ़्रीका से पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और चार विकेट खोकर 356 रनों का मज़बूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में वेस्टइंडीज़ ने बल्लेबाज़ी में दक्षिण अफ्रीका का पीछा करते हुए नौ विकेटों के नुकसान पर 289 रन बनाए. सेमी फ़ाइनल में जगह बनाने के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी निर्णायक था. वेस्टइंडीज़ ये मैच हारने के बाद विश्व कप सेमीफ़ाइनल से बाहर हो गया है. पारी दक्षिण अफ्रीका की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया विलर्स ने. उन्होंने 130 गेंदों पर 146 बनाए पर बाद में चंद्रपॉल के हाथों लपक लिए गए. पिच पर कैलिस का बल्ला भी कुछ कम नहीं चमका और उन्होंने 86 गेंदों पर 81 रनों का शानदार स्कोर देकर टीम के स्कोर को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया. बल्लेबाज़ गिब्स और वाउचर ने 61 और 52 रनों का योगदान दिया और इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज़ के सामने जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य रखा. बदले में वेस्टइंडीज़ की टीम 50 ओवरों के खेल में नौ विकेट खोकर कुल 289 रन ही बना सकी. सबसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया सरवन ने जिन्होंने 75 गेंद खेलकर 92 रन बनाए. सुपर-8 में पहुँचने वाली टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज़, न्यूज़ीलैंड, बांग्लादेश, आयरलैंड, दक्षिण अफ़्रीका और श्रीलंका | इससे जुड़ी ख़बरें शास्त्री ने मैनेजर का पद स्वीकार किया07 अप्रैल, 2007 | खेल दक्षिण अफ़्रीका को भी पछाड़ा बांग्लादेश ने07 अप्रैल, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||