|
दक्षिण अफ़्रीका को भी पछाड़ा बांग्लादेश ने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्वकप क्रिकेट में बांग्लादेश ने एक बार फिर सनसनी फ़ैला दी है. सुपर-8 के एक सनसनीखेज़ मैच में बांग्लादेश ने दुनिया की पहले नंबर की टीम दक्षिण अफ़्रीका को 67 रनों से हरा दिया है. अशरफ़ुल के 83 गेंदों में बनाए गए 87 रनों की मदद से बांग्लादेश ने विश्वकप प्रतियोगिता का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और आठ विकेट गँवाकर 251 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ़्रीका की टीम 49 वें ओवर में सिर्फ़ 184 रन बनाकर धराशाई हो गई. बांग्लादेश की ओर से सैयद रसेल, सक़ीबुल हसन और अब्दुर रज़्ज़ाक ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए विकेट झटके. वैसे रफ़ीक ने भी अच्छी गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया. पहले दौर में बांग्लादेश के हाथों हारकर भारत की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. अशरफ़ुल की असरदार पारी बांग्लादेश ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत की और कम रनों के बावजूद बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिके रहे. फिर भी शुरुआती चार विकेट तो 84 रनों के स्कोर पर गिर गए थे लेकिन पाँचवे विकेट की साझेदारी अच्छी रही और जब आफ़ताब अहमद के रुप में पाँचवाँ विकेट गिरा तो स्कोर 160 रन हो गया था. आफ़ताब में टीम के लिए 35 रन जोड़े.
अशरफ़ुल ने शानदार पारी खेली और 83 गेंदों में 87 रन बनाए. इसमें 12 चौके शामिल थे. वे आख़िरी ओवर में आउट हो गए. इस शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से नेल सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 45 रन देकर पाँच विकेट लिए. दक्षिण अफ़्रीका ने 24 अतिरिक्त रन दिए. टीम नंबर वन धराशाई बांग्लादेश जैसी टीम के 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करना दक्षिण अफ़्रीका के लिए कठिन नहीं था लेकिन शानदार गेंदबाज़ी से बांग्लादेश ने इसे भी पहाड़ बना दिया. अब्दुल रज़्ज़ाक ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके, तो सैयद रसेल ने 41 रन देकर दो विकेट. सक़ीबुल हसन कुछ महंगे ज़रुर साबित हुए और दो विकेटों के बदले उन्होंने 49 रन दिए. लेकिन दूसरी ओर मोहम्मद रफ़ीक ने बल्लेबाज़ों को बाँधे रखा और 10 ओवरों में सिर्फ़ 22 रन दिए. हालांकि विकेट उन्हें सिर्फ़ एक मिला. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से गिब्स के अलावा कोई बल्लेबाज़ रन नहीं जुटा सका. उन्होंने 59 गेंदों में 56 रन बनाए. तीसरा विकेट जब गिरा तो दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर बुरा नहीं था और तब तक 64 रन जुट गए थे. लेकिन चौथा विकेट 67 पर और पाँचवाँ और छटा विकेट भी 87 पर गिर गया तो साफ़ हो गया कि पारी लड़खड़ा गई है. इसके बाद तो गेंदों और रनों का फ़ासला दूर होता गया और साफ़ दिखने लगा कि दक्षिण अफ़्रीका के लिए मैच बचा पाना मुश्किल होगा. आख़िर 49 वें ओवर में पारी 187 रनों में सिमट गई. बांग्लादेश की टीम ने फ़ील्डिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया. टॉस दक्षिण अफ़्रीका ने जीता था और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए आमंत्रित किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें न्यूज़ीलैंड नौ विकेट से जीता02 अप्रैल, 2007 | खेल अपने पर पूरा भरोसा था: बशर26 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश जीता, भारत विश्व कप से बाहर25 मार्च, 2007 | खेल श्रीलंका ने बांग्लादेश को आसानी से हराया21 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट प्रेमियों के सब्र का बाँध टूटा18 मार्च, 2007 | खेल बांग्लादेश के हाथों भारत की शर्मनाक हार17 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||