BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
दोहा में एशियाई खेलों की शुरुआत
 
दोहा
दोहा एशियाई खेलों की भव्य शुरुआत हुई है
पंद्रहवें एशियाई खेलों की खाड़ी के देश क़तर की राजधानी दोहा में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरुआत हुई.

चालीस से भी अधिक देशों के कई हज़ार एथलीट और खेल अधिकारी इन खेलों में हिस्सा ले रहे हैं.

दोहा में पिछले कई वर्षों से इस आयोजन की तैयारी चल रही थी. अरबों डॉलर के खर्च के बाद शुक्रवार को ख़लीफ़ा स्टेडियम में औपचारिक रूप से इस आयोजन की शुरुआत हुई.

पहली बार यह आयोजन किसी खाड़ी देश में आयोजित किया जा रहा है और मध्य-पूर्व के लिए यह दूसरा अवसर है. इससे पहले 1974 में ईरान में इन खेलों का आयोजन हुआ था.

खेलों की पहली प्रतियोगिता शनिवार से शुरु होगी और यह आयोजन 15 दिसंबर तक चलेगा.

इससे पहले ईरान की फुटबॉल टीम के इस आयोजन में शामिल होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

खेलों में अनुचित हस्तक्षेप के मुद्दे पर फीफ़ा ने ईरानी फुटबॉल टीम पर प्रतिबंध लगा दिया था.

ईरानी अधिकारियों के फीफ़ा से मांगे मान लिए जाने के बाद अब यह प्रतिबंध उठा लिया गया है.

आयोजकों के अनुसार मध्य-पूर्व, एशिया और दुनिया भर के लगभग आठ हज़ार कलाकारों ने इस धमाकेदार कार्यक्रम को अंजाम देने में अपना योगदान दिया.

भारत की गायिका सुनिधि चौहान ने भी समारोह में एक गाना गाया.

इससे पहले जापानी प्रतिनिधिमंडल को उस समय एक भारी झटका लगा जब ओलंपिक हैमर थ्रो चैंपियन कोजी मुरोफूसी को पैर में चोट के कारण इस खेल से बाहर होना पड़ा.

इस समारोह में उत्तर और दक्षिण कोरिया की टीम फिर से एक साथ नज़र आईं. लेकिन खेल प्रतिस्पर्धाओं में वे अलग-अलग हिस्सा ले रही हैं.

प्रतियोगिता के पहले दिन तैराकी और शूटिंग समेत सत्रह स्वर्ण पदकों का फ़ैसला होना है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>