|
क्रिकेट अब एशियाई खेलों में शामिल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ष 2006 में दोहा में होने वाले एशियाई खेलों में क्रिकेट और शतरंज को पहली बार शामिल किया जा रहा है. एशियाई ओलंपिक परिषद और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव रणधीर सिंह ने नई दिल्ली में इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि एक जुलाई को एशियाई ओलंपिक परिषद की बैठक में यह फ़ैसला किया गया. क़तर की राजधानी दोहा में एशियाई खेल वर्ष 2006 में एक से 15 दिसंबर तक होंगे. रणधीर सिंह ने बताया कि एशियाई खेलों में क्रिकेट प्रतियोगिता का स्वरूप क्या होगा, इस पर अभी फ़ैसला होना बाक़ी है. 1998 में क्वालालंपुर राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया था लेकिन चार साल बाद मैनचेस्टर राष्ट्रमंडल खेलों में इसे जगह नहीं मिल पाई क्योंकि क्वालालंपुर में प्रतियोगिता सफल नहीं रही थी. रणधीर सिंह ने बताया कि मेजबान देश क़तर एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के साथ मिलकर प्रतियोगिता के स्वरूप को तय करेगा. उम्मीद उन्होंने बताया कि सिद्धांत रूप में इस पर सहमति हो गई है कि यह प्रतियोगिता छह देशों की होगी और उम्मीद है कि शामिल होने वाले देश अपनी बेहतरीन टीम भेजेंगे. जानकारों का कहना है कि क्रिकेट सिर्फ़ दक्षिण एशियाई देशों में ही लोकप्रिय है और महादेश के अन्य देशों में यह उतना लोकप्रिय नहीं. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसे देशों की क्रिकेट टीम एशियाई खेल में हिस्सा लेने से ज़्यादा भीड़ जुटेगी और इस खेल की लोकप्रियता भी बढ़ेगी. हालाँकि एशियाई खेलों में इन देशों की ओर से सर्वश्रेष्ठ टीम भेजी जाए, इसके लिए इन देशों के कार्यक्रम में बदलाव करने होंगे. दोहा एशियाई खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष शेख़ तामिम बिन हमद अल थानी ने कहा है कि क्रिकेट एशिया के लिए और क़तर के लिए भी काफ़ी महत्वपूर्ण है. एशियाई खेलों के 55 साल के इतिहास में क़तर एशियाई खेल आयोजित करने वाला पहला खाड़ी देश होगा. रणधीर सिंह ने बताया कि भारत 2014 के एशियाई खेल आयोजित करने के लिए दावेदारी करेगा. वैसे 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी भारत को पहले ही मिल गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||