|
पहले मैच में एंटिनी का खेलना तय नहीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका में सोमवार से शुरू हो रही त्रिकोणीय एक दिवसीय प्रतियोगिता के पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ मखाया एंटिनी का खेलना संदिग्ध है. इस प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेला जाएगा. प्रतियोगिता की तीसरी टीम भारत की है. भारत का पहला मैच श्रीलंका के साथ 16 अगस्त को खेला जाएगा. दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने इस त्रिकोणीय प्रतियोगिता से पहले श्रीलंका से साथ दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ में भी हिस्सा लिया था. मखाया एंटिनी मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण परेशान है. और तो और दूसरे टेस्ट से टीम में शामिल हुए पूर्व कप्तान शॉन पोलक को भी पीठ में दर्द है लेकिन उनकी स्थिति पहले से बेहतर है. चुनौती एक दिवसीय सिरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका की कप्तानी कर रहे मार्क बाउचर ने बताया, "पहले मैच में एंटिनी के खेलने की उम्मीद तो है लेकिन अभी पूरी तरह कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन शॉन पोलक के खेलने की संभावना ज़्यादा है." टेस्ट सिरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका को 2-0 से हराने के बाद मेजबान श्रीलंका के हौसले बुलंद है. लेकिन कप्तान महेला जयवर्धने ने इससे इनकार किया कि उनकी टीम दक्षिण अफ़्रीका को हल्के से ले रही है. उन्होंने कहा, "हमने पिछले तीन महीनों के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चुनौती इस बात की है कि हम इस प्रदर्शन को क़ायम रखें." सोमवार से शुरू हो रही इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 29 अगस्त को खेला जाएगा. श्रीलंका की टीम: महेला जयवर्धने (कप्तान), कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, तिलकरत्ने दिलशान, मर्वन अटापट्टू, चमारा कपुगेदरा, प्रसन्ना जयवर्धने, फ़रवीज़ महारूफ़, चमिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, दिलहारा फ़र्नांडो, लसिथ मलिंगा, मलिंगा बंडारा, रुचिरा परेरा दक्षिण अफ़्रीका की टीम: मार्क बाउचर (कप्तान), बोएटा डिपेनार, लूट्स बॉसमैन, हर्शेल गिब्स, एबी डी वेलियर्स, शॉन पोलक, योहान वैन डर वैथ, रॉबिन पीटरसन, एंड्रयू हॉल, एंड्रयू नेल, मखाया एंटिनी, ऐशवेल प्रिंस, रोजर टेलिमॉकस, थांडी शाबालाला | इससे जुड़ी ख़बरें सुनिए खेल और खिलाड़ी का ताज़ा अंक13 अगस्त, 2006 | खेल श्रीलंका में होगा कड़ा मुक़ाबला: द्रविड़11 अगस्त, 2006 | खेल सौरभ गांगुली संभावितों की सूची में09 अगस्त, 2006 | खेल सचिन पूरी तरह फ़िट हैं - ग्लोस्टर08 अगस्त, 2006 | खेल अमला पर की टिप्पणी जोंस को भारी पड़ी08 अगस्त, 2006 | खेल विदेशी खिलाड़ियों में भारत की रुचि07 अगस्त, 2006 | खेल भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को हराया06 अगस्त, 2006 | खेल 'सचिन के लिए कोई लक्ष्मण रेखा नहीं'05 अगस्त, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||