|
अमला पर की टिप्पणी जोंस को भारी पड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट खिलाड़ी हाशिम अमला को ‘आतंकवादी’ कहने के कारण ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी डीन जोंस को टेन स्पोर्ट्स ने कमेंट्री टीम से निकाल दिया है. जोंस इन दिनों श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका के बीच खेली जा रही क्रिकेट सिरीज़ में कमेंट्री कर रहे थे. जब हाशिम अमला ने कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के एक खिलाड़ी का कैच पकड़ा तो डीन जोंस ने उन्हें 'आतंकवादी' करार दे दिया. उनकी ये टिप्पणी श्रीलंका और दक्षिण अफ़्रीका में लाखों लोगों ने सुनी. इसके तुरंत बाद उन्हें कमेंट्री से हटा दिया गया. डीन जोंस 'टेन स्पोर्ट्स' के लिए कमेंट्री कर रहे थे. साथ ही ये कमेंट्री दक्षिण अफ़्रीका के स्पोर्ट्स चैनल सुपर स्पोर्ट्स पर भी जा रही थी. कड़ी आपत्ति दक्षिण अफ़्रीकी अधिकारियों ने तत्काल इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई और डीन जोंस के निष्कासन की माँग की. दक्षिण अफ़्रीका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जेराल्ड मजोला ने कहा, ''हम इस टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हैं.'' उनका कहना था कि इस मामले की जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को दे दी गई है. मजोला का कहना था कि लोगों के नाराज़गी भरे फ़ोन के कारण दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड और सुपरस्पोर्ट्स की फ़ोन लाइनें जाम हो गईं. सुपरस्पोर्ट्स ने भी जोंस की टिप्पणी की पुष्टि की और कहा ये साफ़ सुनाई दी थी. डीन जोंस ने माना है,'' यह बिल्कुल असंवेदनशील बात थी और प्रसारण में नहीं जानी चाहिए थी.'' उनका कहना था,'' यह इस बात से मेल नहीं खाती कि मैं क्या हूँ, कैसे सोचता हूँ और किन बातों पर यकीन करता हूँ.'' डीन जोंस ने 1984 और 1992 के बीच 52 टेस्ट मैच खेले हैं और अब वो कमेंटेटर के रूप में सक्रिय हैं. इस साल इंग्लैंड की टीम जब भारत दौरे पर आई थी तो वो भी एक कमेंटेटर थे. | इससे जुड़ी ख़बरें नए कोच के चयन के लिए समिति बनी06 मई, 2005 | खेल डीन जोंस का नाम भी चर्चा में26 अप्रैल, 2005 | खेल विदेशी खिलाड़ियों में भारत की रुचि07 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||