|
कोच फ़्लेचर को फ़्लिंटॉफ़ पर भरोसा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच डंकन फ़्लेचर ने इन आशंकाओं को निराधार बताया है कि कप्तानी का अतिरिक्त भार मिलने से एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ की गेंदबाज़ी प्रभावित होगी. नागपुर में भारत के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच से पहले फ़्लेचर ने कहा, "फ़्लिंटॉफ़ ने बहुत दिनों से कप्तानी नहीं की है लेकिन वह इस भूमिका के लिए बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वह बहुत उत्सुक भी हैं." उल्लेखनीय है कि टीम के नियमित कप्तान माइकल वॉन चोटिल होने के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएँगे और उनपस्थिति में कप्तानी का दायित्व फ़्लिंटॉफ़ पर होगा. वह पहली बार इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं. कोच फ़्लेचर ने कहा, "हम समझते हैं उनमें टीम को नेतृत्व प्रदान करने की क्षमता है. और इस भूमिका में उन्हें एक गेंदबाज़ के रूप में कहीं ज़्यादा प्रेरणा मिलेगी." तीसरे टेस्ट मैच के बाद वापसी हालाँकि माइकल वॉन इतने ज़्यादा आश्वस्त नहीं हैं. बीबीसी रेडियो फ़ाइव लाइव से बातचीत में उन्होंने कहा, "सामान्यतया आप फ़्लिंटॉफ़ से कप्तानी की उम्मीद नहीं करते हैं क्योंकि उनकी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी इतनी अच्छी है कि आप इनमें से किसी चीज़ को प्रभावित नहीं करना चाहते." फ़्लिंटॉफ़ पूरे दौरे में टीम के साथ नहीं रहना चाहते थे. वह तीसरे टेस्ट मैच से पहले अपने दूसरे बच्चे के जन्म के समय मौजूद रहने के लिए स्वदेश लौट जाना चाहते थे. लेकिन अब कप्तानी का भार मिलने के बाद उन्होंने दौरा पूरा कर भारत लौटने की मंशा ज़ाहिर की है. अपने इस फ़ैसले के बारे में फ़्लिंटॉफ़ ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "परिस्थितियाँ तय करती हैं कि मैं क्या कर रहा हूँ. यह एक त्याग है, लेकिन मुझे लगता है मैंने सही फ़ैसला किया है." उन्होंने कहा कि उनके तीसरे टेस्ट मैच के बाद ही घर लौटने की उम्मीद है और तब शायद उनके बच्चे का जन्म हो चुका होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें वॉन भी बाहर, फ़्लिंटॉफ़ को मिली कप्तानी27 फ़रवरी, 2006 | खेल ट्रेस्कोथिक की जगह एक बल्लेबाज़ जाएगा26 फ़रवरी, 2006 | खेल टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड की शर्मनाक हार25 फ़रवरी, 2006 | खेल पहले टेस्ट में सौरभ गांगुली को जगह नहीं23 फ़रवरी, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||