BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
गुरुवार, 23 फ़रवरी, 2006 को 15:38 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पहले टेस्ट में सौरभ गांगुली को जगह नहीं
 
सौरभ गांगुली
गांगुली को इंगलैंड के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया
भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली उन छह खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें इंगलैंड के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है.

पहला टेस्ट मैच पहली मार्च को नागपुर में शुरू होगा.

नागपुर टेस्ट मैच में तेज़ गेंदबाज़ों ज़हीर ख़ान और अजित अगरकर नहीं होंगे. इन दो खिलाड़ियों की जगह 15 खिलाड़ियों की टीम में विक्रम सिंह और श्री श्रीसन्त को रखा गया है.

इसके अलावा युवराज सिंह घुटने के पीछे की नस के खिंच जाने के कारण और वीरेन्द्र सहवाग कंधे की चोट के कारण टीम में नहीं रखे गए हैं.

भारतीय टीम पिछली टेस्ट श्रृंखला पाकिस्तान से हार गई थी.

चयन समिति की बैठक

बृहस्पतिवार को चयन समिति की एक बैठक में टीम का फ़ैसला किया गया. अध्यक्ष किरन मोरे ने कहा, "हम भारतीय क्रिकेट का भविष्य देख रहे हैं."

 जिस तरह चयन समिति की बैठक में गांगुली की चर्चा हुई उससे इस बात की संभावना कम ही है कि उन्हे फिर मौक़ा मिल सके.
 
निरंजन शाह

बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह भी इस बैठक में मौजूद थे. गांगुली के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा, "जिस तरह चयन समिति की बैठक में गांगुली की चर्चा हुई उससे इस बात की संभावना कम ही है कि उन्हे फिर मौक़ा मिल सके."

पिछले साल अगस्त महीने में कोच ग्रेग चैपल और गांगुली के बीच हुए विवाद के बाद गांगुली को कप्तान के पद से हटा दिया गया था.

पाकिस्तान के दौरे में गांगुली को पहले और तीसरे टेस्ट मैच में शामिल किया गया लेकिन उन्होने दो पारियों खेलीं और कराची में मात्र 34 और 37 रन बनाए.

कौन कौन शामिल

सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफ़र को बुलाया गया है जिन्होने पिछले चार सालों में टैस्ट क्रिकेट नहीं खेली है.

तेज़ गेंदबाज़ विक्रम सिंह को मुनफ़ पटेल पर तरजीह दी गई है जिन्होने इंगलैंड के टूर मैच में अपने सलामी साथी से बेहतर प्रदर्शन किया था.

श्री श्रीसन्त जिनकी धुंआदार गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान के साथ हुई एक दिवसीय मैचों की श्रंखला में बहुत प्रभावित किया था, वो इरफ़ान पठान और रुद्र प्रताप सिंह के साथ खड़े होंगे.

लेग स्पिनर पीयूष चावला जिन्होने अंडर 11 विश्वकप में 13 विकिट लिए थे वो हरभजन सिंह के पीछे होंगे.

भारतीय टीम

राहुल द्रविड़(कप्तान), वीरेन्द्र सहवाग, वसीम जाफ़र, सचिन तेन्दुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ़, सुरेश रैना, महेन्द्र धोनी, इरफ़ान पठान, श्री श्रीसन्त, अनिल कुम्बले, हरभजन सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, विक्रम सिंह, पीयूष चावला.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>