BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
शुक्रवार, 15 अप्रैल, 2005 को 03:59 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
पाँच विकेट से जीता पाकिस्तान
 
 राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने भारतीय पारी को पूरी तरह संभाला
कानपुर में शाहिद अफ़रीदी की आतिशी बल्लेबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान ने भारत को पाँचवे एक दिवसीय मैच में पाँच विकेट से हरा दिया है.

इस जीत के साथ ही छह एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान 3-2 से आगे हो गया है.

भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 250 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे पाकिस्तान की टीम ने मात्र 42.1 ओवरों में ही पूरा कर लिया.

सलामी बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी ने पाकिस्तान को ज़बर्दस्त शुरुआत देते हुए मात्र 45 गेंदों में 10 चौके और 9 छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया लेकिन 102 रन के स्कोर पर आउट हो गए.

उन्हें हरभजन सिंह ने बोल्ड कर दिया.

इससे पहले अफ़रीदी ने मात्र 20 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने पाँच चौके और पाँच छक्के लगाए.

भारत के ख़िलाफ़ किसी भी खिलाड़ी का यह सबसे तेज़ अर्धशतक है.

अफ़रीदी ने अनिल कुंबले के एक ओवर में 22 रन बनाए. बालाजी ने चार ओवर में 43 रन दिए. इसी तर्ज पर दिनेश मोंगिया के एक ओवर में आफरीदी ने 22 रन लिए.

अफ़रीदी के आउट होने के ठीक बाद सलमान बट भी आउट हो गए जिन्होंने 21 रन बनाए.

तीसरे विकेट के रुप में युसुफ योहान्ना आउट हुए हैं जिन्होंने 50 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए. उन्हें कुंबले की गेंद पर कैफ़ ने कैच किया.

शोएब मलिक ने ताबड़तोड़ 41 रन बनाए जबकि कप्तान इंज़माम 24 रन बनाकर नाबाद रहे.

जबकि युनुस खान और युसुफ योहान्ना ने 24 -24 रन बनाए.

युनुस खान को सहवाग ने बोल्ड कर दिया.

भारतीय पारी

कैफ और द्रविड़ के अलावा बाकी भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा

कानपुर में हो रहे इस मैच में भारत ने शुरुआती झटकों के बाद उबरते हुए राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ की पारियों की बदौलत छह विकेट खोकर 249 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान को जीत के लिए 250 रन बनाने हैं.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उसके चार विकेट मात्र 59 रनों पर गिर गए लेकिन इसके बाद राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ ने पारी को न केवल संभाला बल्कि उसे सम्मानजनक स्थिति में ला खड़ा किया.

कैफ़ और द्रविड़ के बीच पांचवे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी हुई.

दोनों ने रन औसत को भी तेज़ रखा लेकिन जब भारत का स्कोर 194 रन था तो कैफ आउट हो गए.

मोहम्मद कैफ़ ने 88 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 78 रन बनाए. उन्हें रज्ज़ाक की गेंद पर मोहम्मद हाफ़िज़ ने कैच किया.

कैफ के आउट होने के बाद दिनेश मोंगिया द्रविड़ का साथ देने आए और उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 28 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए.

मैच के अंतिम क्षणों मे रन औसत बढ़ाने के चक्कर में राहुल द्रविड़ रन आउट हो गए.

द्रविड़ ने 115 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 86 रन बनाए. वो अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर रन आउट हुए.

भारत की शुरुआत बहुत ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग ने मात्र पांच रन और पिछले मैच में शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने एक रन बनाए.

सहवाग को नावेद उल हसन ने बोल्ड किया जबकि सचिन को नावेद उल हसन की ही गेंद पर कामरान अकमल ने कैच किया.

पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए महेंद्र धोनी ने 16 गेंदों में 11 रन बनाने के बाद नावेद उल हसन की गेंद पर युनुस खान को कैच दे बैठे.

इस समय भारत का स्कोर था मात्र 26 रन. धोनी के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरे युवराज सिंह ने द्रविड़ का साथ दिया मगर अभी दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी ही हुई थी कि युवराज आउट हो गए.

युवराज सिंह ने 33 गेंदों में चार चौकों की मदद से 18 रन बनाए.

भारतीय टीम में दिनेश मोंगिया और अनिल कुंबले को जगह दी गई है.

सौरभ गांगुली की अनुपस्थिति में भारतीय टीम की कप्तानी राहुल द्रविड़ कर रहे हैं.

पाकिस्तान की टीम में स्पिनर अरशद ख़ान और तेज़ गेंदबाज़ इफ़्तिख़ार ख़ान को जगह मिली है.

कानपुर की ग्रीन पार्क की पिच पर भारत ने पिछले चार मैचों में लगातार जीत हासिल की है, लेकिन वर्तमान श्रृंखला के पिछले दो मैचों में, जीत, लगातार पाकिस्तान के हाथ लगी है.

भारतीय टीम-
वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, महेन्द्र धोनी, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, हरभजन सिंह, दिनेश मोंगिया, लक्ष्मीपति बालाजी, ज़हीर ख़ान, अनिल कुंबले

पाकिस्तानी टीम-
सलमान बट्ट, शाहिद अफ़रीदी, अब्दुल रज़्ज़ाक़, शोएब मलिक, इंज़मामउल हक़, युसुफ़ योहाना, युनूस ख़ान, कमरान अकमल, इफ़्तिख़ार अंजुम, नवीदउल हसन, अरशद ख़ान

 
 
66कप्तान बोले
अहमदाबाद में अंतिम गेंद फेंके जाने से पहले वह सिर्फ़ अल्लाह से दुआ कर रहे थे.
 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>