|
सचिन टीम में शामिल, खेलना तय नहीं | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अभी भी यह तय नहीं है कि सचिन पहले टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. सचिन कोहनी की चोट के कारण टीम से अलग थे. 15 सदस्यीय टेस्ट टीम में मोहम्मद कैफ़ और आकाश चोपड़ा को भी जगह मिली है. ज़हीर ख़ान की भी वापसी हुई है और स्पिन आक्रमण की कमान अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के साथ-साथ मुरली कार्तिक के पास भी होगी. विकेटकीपर के रूप में चयनकर्ताओं को पसंद आए हैं एक बार फिर पार्थिव पटेल. बंगलौर में भारतीय टीम की घोषणा की गई. चयन समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव करुणाकरण नायर ने कहा, "हमें सचिन की मेडिकल रिपोर्ट मिली है. उनमें सुधार हो रहा है. लेकिन उनके फ़िनटेस की जाँच पहले टेस्ट से एक-दो दिन पहले होगी." 31 वर्षीय मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एशिया कप के फ़ाइनल के बाद किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में नहीं खेल पाए हैं. इस बीच हॉलैंड में त्रिकोणीय प्रतियोगिता और इंग्लैंड में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी से सचिन तेंदुलकर दूर रहे. भारतीय टीम: सौरभ गांगुली (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, आकाश चोपड़ा, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ़, पार्थिव पटेल, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर ख़ान, इरफ़ान पठान, अजित अगरकर और मुरली कार्तिक |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||