BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
 
सोमवार, 27 सितंबर, 2004 को 16:07 GMT तक के समाचार
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
टेस्ट का दर्जा ख़तरे में नहीं: आईसीसी
 
गांगुली और सचिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट छह अक्तूबर से है
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भारत की टेस्ट सिरीज़ का अगर प्रसारण नहीं हुआ तो उसके टेस्ट मैच के आधिकारिक दर्जे पर असर नहीं होगा.

उधर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय में कहा है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध होने वाली घरेलू सिरीज़ का भारत में प्रसारण प्रसार भारती करेगा जबकि इसके अंतरराष्ट्रीय प्रसारण का अधिकार किसी और को दिया जाएगा.

ज़ी नेटवर्क्स को घरेलू मैचों के प्रसारण अधिकार मिलने के बाद ईएसपीएन-स्टार स्पोर्ट्स ने अदालत में अपील की थी कि बीसीसीआई ने अनुबंध देने में अपनी ही प्रक्रिया का उल्लंघन किया है.

इस पर बोर्ड ने अनुबंध रद्द कर दिया जिससे ज़ी नेटवर्क्स ने उच्चतम न्यायालय का रुख़ किया. ज़ी नेटवर्क्स का कहना है कि एक विशेष चैनल को फ़ायदा पहुँचाने के लिए बोर्ड ने दुर्भावनापूर्ण तरीक़े से उनका अनुबंध रद्द किया है.

इस पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एन संतोष हेगड़े, न्यायमूर्ति बीपी सिंह और न्यायमूर्ति एसबी सिन्हा की खंडपीठ ने कहा कि अब पाँच न्यायाधीशों की एक खंडपीठ मंगलवार से इस मामले में सुनवाई शुरू करेगी

टेस्ट दर्जा

उधर आईसीसी ने कहा है कि उसने घरेलू बोर्डों के लिए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों का सीधा प्रसारण करना आवश्यक नहीं बनाया है मगर मैच का सीधा प्रसारण और उसका रीप्ले तीसरे अंपायर के लिए उपलब्ध कराना ज़रूरी है.

आईसीसी के प्रवक्ता जॉन लौंग के अनुसार जहाँ तक आईसीसी की ज़रूरतों का सवाल है तीसरे अंपायर के लिए कैमरे लगे होने चाहिए.

इससे पहले बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का प्रसारण नहीं हुआ तो मैच का टेस्ट का दर्जा ख़तरे में पड़ सकता है.

 
 
इससे जुड़ी ख़बरें
 
 
इंटरनेट लिंक्स
 
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
 
सुर्ख़ियो में
 
 
मित्र को भेजें कहानी छापें
 
  मौसम |हम कौन हैं | हमारा पता | गोपनीयता | मदद चाहिए
 
BBC Copyright Logo ^^ वापस ऊपर चलें
 
  पहला पन्ना | भारत और पड़ोस | खेल की दुनिया | मनोरंजन एक्सप्रेस | आपकी राय | कुछ और जानिए
 
  BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>