| दक्षिण अफ़्रीका का दौरा समय से ही | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि टीम अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत का दौरा करेगी. नवंबर में दक्षिण अफ़्रीका की टीम भारत आ रही है. लेकिन उसके भारत दौरे को लेकर आशंका उन दो खिलाड़ियों को लेकर व्यक्त की जा रही है जिनका नाम मैच फ़िक्सिंग में आया था. दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए और पीट स्ट्राइडम के साथ-साथ मौजूदा टीम के सदस्य हर्शेल गिब्स और निकी बोए पर 2000 के भारत दौरे के समय मैच फ़िक्सिंग के आरोप लगे थे. दक्षिण अफ़्रीका के यूनाइटेड क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उसे नहीं पता कि भारतीय पुलिस इन दो खिलाड़ियों से पूछताछ करना चाहती है या नहीं. क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख जेराल्ड मजोला ने कहा कि अभी वे इतना ही कह सकते हैं कि टीम अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही भारत का दौरा करेगी. उन्होंने कहा, "क्रिकेट में भ्रष्टाचार और पैसे लेने के ख़ुलासे में दक्षिण अफ़्रीका की भी भूमिका थी. हम जाँच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं." मुश्किल लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वे अपने खिलाड़ियों को ऐसी स्थिति में नहीं डालना चाहते जहाँ उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है. मजोला ने कहा कि अगर भारतीय पुलिस इन खिलाड़ियों से पूछताछ करना चाहती है तो बोर्ड को कोई आपत्ति नहीं लेकिन हम उनसे यह आश्वासन भी चाहते हैं कि खिलाड़ियों को हिरासत में नहीं लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भारत क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. मैच फ़िक्सिंग के मामले में क्रोनिए, गिब्स, बोए और स्ट्राइडम धोखाधड़ी और आपराधिक साज़िश का मामला दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि अगर उन्हें मौक़ा मिला तो वे गिब्स और बोए से पूछताछ करना चाहेगी. मैच फ़िक्सिंग के मामले में गिब्स पर ज़ुर्माना लगाया गया था और उन्हें छह महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से निलंबित भी कर दिया गया था. इस मामले में क्रोनिए पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन वर्ष 2002 में एक विमान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||