|
वेस्टइंडीज़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में जगह बना ली है जहाँ उसका मुक़ाबला इंग्लैंड से होगा. वेस्टइंडीज़ ने 132 रनों का लक्ष्य 28 ओवर और एक गेंद में ही हासिल कर लिया. रामनरेश सरवन ने सबसे ज़्यादा 56 रन बनाए और नाबाद रहे. रिकार्डो पॉवेल छह रन बनाकर नाबाद रहे. इससे अच्छी पारी खेल रहे ब्रायन लारा शोएब अख़्तर की गेंद पर घायल हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. चंद्रपॉल 11 रन बनाकर शोएब मलिक की गेंद पर आउट हुए. इससे पहले दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद लारा और सरवन ने वेस्टइंडीज़ की पारी संभाली और स्कोर को 76 रन तक ले गए. लेकिन तभी शोएब की उठती हुई गेंद उनके चेहरे पर लगी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. शोएब अख़्तर ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज़ के दो विकेट उखाड़े. क्रिस गेल सिर्फ़ एक रन बनाकर शोएब अख़्तर की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए. जबकि वैवेल हाइंड्स पाँच रन बनाकर आउट हुए. पाकिस्तान की पारी पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ़ 38.2 ओवर में 131 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से सबसे ज़्यादा रन बनाए यासिर हमीद ने. उन्होंने 39 रन बनाए.
रोज़ बोल के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का पाकिस्तान के कप्तान इंज़माम-उल-हक़ का फ़ैसला ग़लत साबित हुआ. पहले ही ओवर में अपना पहला एक दिवसीय मैच खेल रहे सलमान बट बिना कोई रन बनाए ब्रैडशॉ के शिकार बने. उसके बाद दूसरे विकेट के लिए हमीद और शोएब मलिक ने 64 रन जोड़े. उसके बाद कप्तान इंज़माम-उल-हक़ और युसूफ़ योहाना ही थोड़ी देर पिच पर टिक पाए. लेकिन उनके आउट होते ही पाकिस्तान की पारी ढह गई. योहाना ने 12 और इंज़माम ने 22 रन बनाए. शाहिद अफ़रीदी ने 17 रन बनाए. अफ़रीदी के अलावा और खिलाड़ी पिच पर जम नहीं पाया. मोईन ख़ान, नवीद-उल-हसन और मोहम्मद समी बिना कोई रन बनाए आउट हुए. वेस्टइंडीज़ की ओर से ब्रैवो, हाइंड्स और कोलीमूर ने दो-दो विकेट लिए. ब्रैडशॉ और गेल को एक-एक विकेट मिला. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||