|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैदराबाद में भारत का स्वर्णिम दिन
अफ़्रो एशियाई खेलों में भारत के लिए बुधवार स्वर्णिम साबित हुआ और उसने पाँच स्वर्ण पदक अपने खाते में डाल लिए. उधर हॉकी के स्वर्ण पदक के लिए मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच सिमट गया है. इसके साथ ही भारत पदक तालिका में उठकर चौथे स्थान पर आ गया है. इससे पहले मंगलवार को भारत कोई स्वर्ण पदक नहीं पा सका था. भारत को अंजलि भागवत ने निशानेबाज़ी में और अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में स्वर्ण दिलाया. इस तरह भारत के लिए एथलीटों ने बुधवार को आठ पदक बटोरे. वहीं निशानेबाज़ों ने दो स्वर्ण पदकों के साथ दो काँस्य पदक जीते. हॉकी के सेमीफ़ाइनल में भारत ने मलेशिया को 6-4 से हराया, जबकि पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 2-0 से शिकस्त दी. इस तरह सोने के तमग़े के लिए अब चिर प्रतिद्वन्द्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारत ने अब तक आठ स्वर्ण, 21 रजत और 21 काँस्य पदक जीते हैं. वहीं चीन 17 स्वर्ण छह रजत और तीन काँस्य पदक के साथ पदक तालिका में सबसे आगे है.
दक्षिण अफ़्रीका 12 स्वर्ण 11 रजत और 13 काँस्य के साथ दूसरे और जापान नौ स्वर्ण, तीन रजत और एक काँस्य पदक के साथ तीसरे स्थान पर है. एथलेटिक्स में भारत के लिए अंजू बॉबी जॉर्ज के साथ ही जेजे शोभा ने हेप्टाथलन में और अनिल कुमार ने डिस्कस थ्रो में स्वर्ण पदक जीते. इसके अलावा सरस्वती साहा ने 200 मीटर में, जैस्मीन कौर ने 10,000 मीटर पैदलचाल में और अरुण डिसूज़ा ने 3,000 मीटर स्टीपल चेज़ में रजत पदक जीते. निशानेबाज़ी में अंजलि के अलावा राज्यवर्द्धन सिंह राठौर ने स्वर्ण पदक जीता. कुछ और स्वर्ण पक्के भारत ने न सिर्फ़ स्वर्ण पदक झटके बल्कि उसने कुछ और स्वर्ण पदकों के लिए दावा भी पक्का कर लिया है. टेनिस में भारतीय सितारे फ़ाइनल में जगह बना चुके हैं. महिलाओं के एकल मुक़ाबलों में भारत की सानिया मिर्ज़ा और रश्मि चक्रवर्ती के बीच ख़िताबी मुक़ाबला होगा. वहीं पुरुषों के युगल मुक़ाबलों में भारत के महेश भूपति और रोहन बोपन्ना फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. जबकि मुक्केबाज़ी, महिला फ़ुटबॉल और महिलाओं के फ़ुटबॉल मुक़ाबलों में भी भारतीय टीम फ़ाइनल में है. फ़ुटबॉल में भारत ने ज़िम्बाब्वे को 5-3 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||