|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत का निराशाजनक प्रदर्शन
अफ़्रो-एशियाई खेलों में मंगलवार को भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और एक भी सोने का तमग़ा उसके हिस्से में नहीं आया. मगर इस बीच महिला हॉकी में भारत ने एशियाई चैंपियन कोरिया को 3-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली है. भारत को सात रजत और दो काँस्य पदक तो मिले मगर इनके सहारे वह पदक तालिका में ऊपर नहीं उठ सका और सातवें स्थान पर खिसक गया. अब तक भारत के हिस्से में सोने के तीन, चाँदी के 17 और काँसे के 13 पदक आए हैं. निशानेबाज़ अंजलि भागवत और जसपाल राणा भी भारतीय उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे और भारत को रजत पदक ही दिला सके. उनके अलावा बॉबी अलॉयसियस ने ऊँची कूद में, गुरमीत कौर ने भाला फेंक में और निशा मिलेट ने तैराकी में रजत पदक जीते. तैराकी में महिलाओं की चार गुणा सौ मीटर रिले टीम को रजत पदक मिला. वहीं मंदर दिव्स ने पुरुषों की 1500 मीटर फ़्रीस्टाइल तैराकी में रजत पदक जीता. स्वर्ण पदक की राह महिला वर्ग की हॉकी में भारत ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली है. अब स्वर्ण पदक के लिए उसका मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका की टीम से होगा जिसने पहले सेमीफ़ाइनल में चीन को 4-0 से हराया था.
वैसे अपने ग्रुप के लीग मैच में भारत दक्षिण अफ़्रीका से 1-3 से हार गया था मगर फ़ाइनल में दबाव दोनों ही टीमों पर होगा. बॉबी अलॉयसियस ने भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया. दरअसल बॉबी और कज़ाख़स्तान की मरीन आइतोवा दोनों ने ही ऊँची कूद में 1.88 मीटर ऊँची छलांग लगाई थी. मगर बॉबी ने ये ऊँचाई तीसरी बार में पार की थी जबकि मरीन ने पहली बार में ही इसे पार कर लिया इसलिए स्वर्ण मरीन आइतोवा के ही खाते में गया. माधुरी सिंह ने 1500 मीटर की दौड़ में काँस्य पदक जीता. उधर टेनिस में भारतीय टीम सभी पदक अपनी झोली में डालने की ओर बढ़ रही है. सानिया मिर्ज़ा, विजय कन्नन और रश्मि चक्रवर्ती एकल मुकाबलों के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए हैं. पदक तालिका में चीन पहले स्थान पर है. उसने 14 स्वर्ण चार रजत और दो काँस्य पदक जीते हैं. दक्षिण अफ़्रीका आठ स्वर्ण, सात रजत और नौ काँस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि सात स्वर्ण, दो रजत और एक काँस्य पदक के साथ जापान तीसरे स्थान पर है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||