पाकिस्तान को पछाड़ श्रीलंका टी-20 विश्व कप फ़ाइनल में

टी20 विश्व कप
इमेज कैप्शन, महेला जयवर्धने को मैन ऑफ द मैच चुना गया

मेज़बान श्रीलंका टी-20 विश्वकप प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई है.

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 16 रनों से हराया.

श्रीलंका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी की और पाकिस्तान के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तान की टीम 123 रन ही बना सकी. महेला जयवर्धेने को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इमरान नाज़िर और कप्तान मोहम्मद हफीज ने पारी की शुरुआत की.

इमरान नाज़िर ज़बरदस्त फॉर्म में लग रहे थे और उन्होंने तीन चौकों की मदद से 20 रन ही बनाए थे कि मेंडिस की अंदर आती हुई गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

पाकिस्तान को बड़ा झटका तब लगा जब फॉर्म में चल रहे नासिर जमशेद मैथ्यूस की गेंद पर मात्र चार रन बना कर आउट हो गए.

इसके तुरंत बाद मैथ्यूस ने कामरान अकमल को भी चलता कर दिया.

इस दौरान कप्तान हफीज दूसरे छोर पर डटे रहे लेकिन उनका साथ देने के लिए नीचे के बल्लेबाज़ों ने निराश किया. शोएब मलिक छह पर शहीद आफ़रीदी शून्य पर ही अपना विकट दे बैठे.

14 ओवर पूरे होने तक 91 के स्कोर पर पाकिस्तान के छह विकट गिर चुके थे.

इसके बाद उमर अकमल और सोहेल तनवीर ने पारी को संभाला. लेकिन तनवीर के आठ रनों पर आउट होने के बाद रनों और गेंदों में दूरियां बढती गईं. आखिरकार पाकिस्तान की टीम अपने निर्धारित ओवरों में 123 रनों का ही स्कोर कर सकी.

श्रीलंका की पारी

पाकिस्तान
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान की हार पर उनके समर्थन बहुत निराश हुए

इससे पहले श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धेने ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था.

सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की और महेला ने खुलकर शॉट्स भी लगाए.

दोनों बल्लेबाजों ने ओवर निकाले और पहला विकेट कप्तान जयवर्धने का गिरा जिन्होंने तेज खेलते हुए 42 रन बनाए.

हालांकि दूसरे छोर पर तिलकरत्ने दिलशान डटे रहे लेकिन रनों की रफ़्तार धीमी ही रही.

संगकारा, मेंडिस और परेरा ने दिलशान का साथ तो दिया लेकिन जल्दी आउट भी हुए.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी से श्रीलंका के बल्लेबाजों को बाँध कर रखा.

दिलशान ने 35 रन बनाए जबकि संगकारा 15 रन का ही निजी स्कोर बना सके.

पूरे 20 ओवर खेलने के बाद श्रीलंका की टीम चार विकट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाजी तो लगभग सभी ने बेहतरीन की, लेकिन किसी को भी एक विकट से ज़्यादा नहीं मिल सका. फ़ाइनल में श्रीलंका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ के बीच के विजेता से होगा.