CSKvsLSG: धोनी के छक्कों पर क्यों ट्रेंड करने लगे गौतम गंभीर?

इमेज स्रोत, BCCI/Tata IPL
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मुक़ाबले में 415 से ज़्यादा रन बने. दोनों टीमों की ओर से बल्लेबाज़ों ने 22 छक्के और 28 चौके जमाए.
लेकिन इस मैच में सबसे निर्णायक क्या रहा, इस बारे में मैच ख़त्म होने के बाद आईपीएल मैचों के लाइव प्रसारण के दौरान सुरेश रैना ने कहा, "माही भाई के दो छक्के निर्णायक रहे. अंतिम ओवर में लगाए गए दो छक्के ही निर्णायक साबित हुए."
सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी की आपसी दोस्ती बहुत मशहूर रही है और सुरेश रैना, टीम इंडिया ही नहीं चेन्नई की टीम में भी धोनी की कप्तानी में खेलते रहे हैं.
संयोग ही सही, रैना ने जो कहा उस बात में दम है.
41 साल की उम्र को पार कर चुके धोनी, चेन्नई की पारी में आख़िरी ओवर में जब बल्लेबाज़ी करने उतरे तो पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी की आवाज़ से गूंज उठा था.
उनके सामने थे गेंदबाज़ मार्क वुड जो पिछले मैच में ही मैच विनर बन कर उभरे थे. लेकिन धोनी ने पहली गेंद को डीप थर्ड मैन के बाहर छक्का जड़ दिया.150 किलोमीटर से भी ज़्यादा की रफ़्तार वाली गेंद के सामने धोनी ने बला की तेज़ी दिखाई.
अगली गेंद बाउंसर के तौर पर आयी और इस बार धोनी का शाट् स्क्वेयर लेग बाउंड्री से बहुत दूर जाकर गिरा.
दो गेंदों पर लगातार दो छक्के के बाद तीसरी गेंद पर भी धोनी ने छक्का जमाने की कोशिश की, लेकिन इस बार उनका कैच लपक लिया गया.
धोनी के छक्के और सबसे ज़्यादा दर्शक

पारी के आख़िरी ओवर की तीन गेंदों में दो छक्कों की इस पारी की अहमियत का अंदाज़ा इससे लगाया जा सकता है कि चेन्नई ने आख़िर में ये मुक़ाबला महज 12 रन से ही जीता. यानी धोनी के दो छक्के ही निर्णायक साबित हुए.
धोनी की महज़ तीन गेंदों की इस पारी ने जियो सिनेमा की लाइव स्ट्रीमिंग में भी नया रिकॉर्ड बना दिया. उनकी बल्लेबाज़ी के दौरान मैच को क़रीब 1.7 करोड़ लोग लाइव देख रहे थे.
जियो सिनेमा के मुताबिक़ ये इस सीज़न में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या रही.
इतना ही नहीं, इस पारी के दौरान ही आईपीएल मैचों में धोनी ने अपने पांच हज़ार रन पूरे कर लिए. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले पांचवें और कुल मिलाकर सातवें बल्लेबाज़ बने.
उनसे पहले विराट कोहली, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और एबी डिविलियर्स ही इस मुकाम को हासिल कर सके थे.
इस सूची में 6706 रनों के साथ विराट कोहली सबसे शीर्ष पर चल रहे हैं.
गंभीर क्यों करने लगे ट्रेंड

वैसे ये जानना भी कम दिलचस्प नहीं है कि धोनी की इस बल्लेबाज़ी के बाद सोशल मीडिया पर भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ट्रेंड करने लगे. इसकी वजह उतनी ही दिलचस्प है.
दरअसल 2011 के वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला दो अप्रैल को खेला गया था. श्रीलंका के ख़िलाफ़ उस मैच में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 97 रनों की पारी गौतम गंभीर ने खेली थी. लेकिन ये जीत धोनी के हेलिकॉप्टर शाट्स पर लगे छक्के की वजह से याद की जाती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स के ख़िलाफ़ चेन्नई का ये मैच तीन अप्रैल को खेला गया और इसमें धोनी के दो छक्कों ने जीत का जो अंतर बनाया, उस वक्त गंभीर लखनऊ के स्टैंड में टीम के मेंटॉर के तौर पर मौजूद थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
लिहाज़ा सोशल मीडिया यूज़र्स ने धोनी के छक्कों और गौतम गंभीर के ड्रेसिंग रूम की तस्वीरों के मीम्स बनाकर शेयर करना शुरू कर दिया और देखते ही देखते गौतम गंभीर ट्रेंड करने लगे.
वैसे केवल बल्लेबाज़ी में ही नहीं कप्तानी में भी महेंद्र सिंह धोनी ने दिखाया कि क्यों उन्हें जीनयस माना जाता रहा है.
कैप्टन कूल का अंदाज़

जब लखनऊ के लिए कायल मेयर्स और लोकेश राहुल ने पांच ओवरों में 73 रन जोड़कर टीम को तूफ़ानी शुरुआत दी तो भी कैप्टन कूल ने संयम कायम रखा और गेंद मोइन अली को थमाई.
मोइन अली ने पहले तो मेयर्स को पवेलियन भेजा और उसके बाद तीन और कामयाबी झटक कर मुक़ाबले को चेन्नई की ओर मोड़ दिया.

इमेज स्रोत, BCCI/Tata IPL
धोनी ने मोइन अली के साथ दूसरे छोर से मिचेल सैंटनर का इस्तेमाल किया और रवींद्र जडेजा की जगह उन पर भरोसा किया. सैंटनर उस भरोसे पर खरे उतरे और पहले ही ओवर में दीपक हुड्डा को पवेलियन भेज दिया.
सैंटनर ने मोइन अली के साथ लखनऊ की पारी पर ब्रेक लगा दिया. धोनी ने रवींद्र जडेजा की जगह सैंटनर का इस्तेमाल किया और अपने कम अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ों पर भी पूरा भरोसा किया.
हालांकि आख़िरी ओवरों में राजवर्धन हेंगारगेकर और तुषार देशपांडे की वाइड और नो बॉल के चलते भी मैच रोमांचक मोड़ तक पहुंचा.
अगर चेन्नई के गेंदबाज़ों ने इस पर सुधार नहीं किया तो क्या कुछ हो सकता है, इस बारे में धोनी ने मैच के बाद स्पष्टता से कहा, "गेंदबाज़ नो बॉल नहीं फेंकें, वाइड कम फेंकें. हमने बहुत एक्स्ट्रा दिए हैं, इसे कम करना होगा नहीं तो उन्हें नए कप्तान के साथ खेलने के लिए तैयार रहना होगा."
ज़ाहिर है धोनी ने संकेत दे दिया है कि वो आईपीएल में लंबे समय तक नहीं खेलेंगे, लेकिन जब तक खेलेंगे तब तक मैदान में उनका धमाल जारी रहेगा.
मैच के दूसरे सितारे
वैसे इस मैच के असली मैच विनर मोइन अली साबित हुए. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए.
उन्होंने कायल मेयर्स, लोकेश राहुल, क्रुणाल पांड्या के अलावा मार्कस स्टोइनिस के विकेट झटके. उनके झटकों के चलते ही लखनऊ की टीम आख़िर तक संभल नहीं सकी. मोइन अली को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लगातार दूसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की. 31 गेंदों पर चार छक्के और तीन चौकों की मदद से उन्होंने 57 रन बनाए.

इमेज स्रोत, BCCI/Tata-IPL
लखनऊ की टीम को जीत भले नहीं मिली हो, लेकिन कायल मेयर्स ने 22 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फॉलो कर सकते हैं.)















