अचिंत शेउली ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड, जानिए आज भारत के कितने मुक़ाबले और कब

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत ने एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. वेटलिफ़्टर अचिंत शेउली ने गोल्ड मेडल जीता है.

अचिंत शेउली ने रविवार को पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया. उन्होंने स्नैच में रिकॉर्ड 143 किलो का वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 170 किलो भार उठाने में सफ़ल रहे. कुल मिलाकर उन्होंने 313 किलो वजन उठाया और गेम्स में रिकॉर्ड बनाया.

अचिंत के बाद दूसरे नंबर पर मलेशिया के हिदायत मोहम्मद रहे, जिन्होंने 303 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता. वहीं, कनाडा के शाद दारसिग्नी ने 298 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया.

पदक जीतने के बाद अचिंत ने कहा, ''मैं बहुत खुश हूँ. कई मुश्किलों को पार करने के बाद मैंने ये मेडल जीता. मैं इस मेडल को अपने भाई और कोच को समर्पित करता हूँ.''

अचिंत शेउली की जीत के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खाते में कुल छह मेडल हो गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीते हैं.

रविवार को ही शेउली से पहले वेटलिफ़्टर जेरेमी लेलरिनूंगा ने 67 किलोग्राम कैटिगरी में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. फ़ाइनल में जेरेमी ने कुल 300 किलोग्राम वजन उठाया. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये पांचवां पदक था.

उनसे पहले शनिवार को मीराबाई चानू ने 49 किलो भारवर्ग महिला वेटलिफ़्टिंग में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था.

मेडल टैली

भारत के सभी छह पदक अभी तक वेटलिफ़्टिंग में आए हैं. अचिंत शेउली, जेरेमी लेलरिनूंगा और मीराबाई चानू के अलावा संकेत सरगार ने रजत, गुरुराज पुजारी ने कांस्य, बिंदियारानी देवी ने रजत पदक हासिल किया है.

कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक सबसे ज़्यादा पदक ऑस्ट्रेलिया की झोली में आए हैं. देश ने 52 पदक हासिल किए हैं, जिनमें से 22 स्वर्ण, 12 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं.

इसके बाद इंग्लैंड का नंबर है, जिसने कुल 34 पदक अपने नाम किए हैं. इनमें 11 स्वर्ण, 16 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं.

कुल 19 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर न्यूज़ीलैंड है. न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण, 5 रजत और 4 कांस्य पदक जीते हैं. इनके बाद कनाडा ने कुल 18 और स्कॉटलैंड ने कुल 17 पदक अपने नाम किए हैं.

रविवार को हुए अन्य खेल

वेटलिफ्टिंग के अलावा भारत के लिए रविवार को दो और खेलों में अच्छी ख़बर आई. भारती महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 क्रिकेट मुक़ाबले में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया और अपनी जगह मज़बूत की.

कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट मुक़ाबले में भारत की ये पहली जीत थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन विकेट से हरा दिया था.

वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने घाना को 11-0 से हराकर बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. आज उनका मुक़ाबला पूल बी के दूसरे मैच में इंग्लैंड के साथ है.

रविवार को बॉक्सिंग में 92 किलो सुपर हैवीवेट में भारत के सागर ने कैमेरून के खिलाड़ी को क्वार्टरफ़ाइनल्स में हराया. वहीं, श्रीहरी नटराज ने तैराकी में पुरुष 50 बैकस्ट्रोक के फ़ाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया.

आज कौन-कौन से मुक़ाबले

आज भी भारत की झोली में मेडल आने की संभावना है. सोमवार को भारतीय खिलाड़ी कुछ फ़ाइनल मुक़ाबले भी खेलने वाले हैं.

वेटलिफ्टिंग- दोपहर दो बजे जिसमें पुरुष 81 किलो भार वर्ग में भारत के अजय सिंह फ़ाइनल मुक़ाबले में दमखम दिखाएंगे. रात 11:30 भजे महिला 71 किलो भार वर्ग में हरजिंदर कौर फ़ाइनल में मेडल के लिए मुक़ाबला करेंगी.

लॉन बॉल्स- इसके अलावा लॉन बॉल्स में दोपहर एक बजे वुम्नस फॉर सेमीफ़ाइनल में भारत और न्यूज़ीलैंड का मैच है.

जूडो- दोपहर 2:30 बजे के बाद जूडो का मुक़ाबला है, जिसमें 57 किलो भारवर्ग में भारत की सुचिका तारियार और ज़ाम्बिया की रिता कबिंदा आमने-सामने होंगी. ये एलिमिनेशन राउंड है. इनके अलावा पुरुष 66 किलो भार वर्ग के एलिमिनेशन राउंड में जसलीन सिंह सैनी भी मैदान होंगे.

महिला 48 किलो भार वर्ग के क्वॉर्टर फ़ाइनल में सुशीला देवी लिकमाबाम और पुरुष 60 किलो भारवर्ग एलिमिनेशन राउंड में विजय कुमार यादव प्रतिभा दिखाएंगे.

तैराकी- पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई- हीट 6 में भारत की तरफ़ से साजन प्रकाश होंगे. मंगलवार तड़के 1:07 पर पुरुष 50 मीटर बैकस्ट्रोक फ़ाइनल में श्रीहरी नटराज मुक़ाबला करेंगे.

स्क्वाश- शाम 4:30 बजे महिला सिंगल्स प्लेट क्वॉर्टरफ़ाइनल में सुनयना सारा कुरुविल्ली का मैच है. वुमन सिंग्लस क्वॉर्टरफ़ाइनल का मैच शाम 6 बजे और पुरुष सिंगल क्वॉर्टरफ़ाइनल का मुक़ाबला 6:45 बजे होगा.

बॉक्सिंग- शाम 4:45 बजे अमित पंघाल 48 किलो-51 किलो (फ्लाइवेट) में मुक़ाबला करेंगे. वहीं, शाम 6 बजे मोहम्मद हुस्सामुद्दीन का 54 किलो-57 किलो (फीदरवेट) में मुक़ाबला होगा. मंगलवार तड़के एक बजे 75 किलो-80 किलो (हल्का वजन) में भारत के आशीष कुमार दमखम दिखाएंगे.

साइक्लिंग ट्रैक- शाम 6:30 पर वुम्नस केरिन- पहले राउंड में त्रियाशा पॉल, शुशिकला अघाशे मैदान में होंगी. शाम 6:52 पर पुरुष 40 किमी. प्वाइंट्स रेस होगी. इस क्वॉलिफाइंग राउंड में नमन कपिल और वेनकप्पा केंगलागुट्टी रेस के लिए उतरेंगे.

रात 8:02 पर पुरुष 1000 मीटर टाइम ट्रायल में रोनाल्डो लेतोजाम फाइनल में होंगे. महिला 10 किमी. स्क्रैच रेस में मीनाक्षी फ़ाइनल मुक़ाबले में हैं जो रात 9:37 बजे शुरू होगा.

आर्टस्टिक जिमनास्टिक्स- शाम 6:40 पर वुमन्स वॉल्ट फ़ाइनल में प्रनती नायक प्रतिभा दिखाएंगी.

हॉकी- रात 8:30 बजे पूल बी के मैच में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे.

बेडमिंटन- मिक्स्ड टीम इवेंट सेमीफ़ाइनल में भारत का सिंगापुर से मुक़ाबला होगा.

टेबल टेनिस- रात 11:30 बजे पुरुष टीम सेमिफ़ाइनल 2 में भारत और नाइजीरिया का मैच होगा.

पैरा स्विमिंग- मंगलवार तड़के 12:46 बजे पुरुष 50 मीटर फ्रीस्टाइल एस7 में फ़ाइनल मुक़ाबला होगा. इसमें भारत के निरंजन मुकुंदन और सूयश नारायण जाधव मैदान में उतरेंगे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)