कॉमनवेल्थ खेल 2022: गोल्ड जीतने पर पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई, जेरेमी लेलरिनूंगा बोले- जीतकर खुश हूं लेकिन...

जेरेमी लेलरिनूंगा ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 67 किलोग्राम कैटेगरी में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया है. भारत के खाते में आया ये दूसरा गोल्ड मेडल है.

स्वर्ण पदक जीतने के बाद जेरेमी ने कहा, "मैं गोल्ड जीतकर खुश हूं लेकिन अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं."

जेरेमी ने कहा, "मैं इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था लेकिन देश के लिए गोल्ड जीतना गर्व का पल है."

इस दौरान जेरेमी चोटिल भी हो गए. 165 किलोग्राम उठाने की अपनी आखिरी कोशिश में वो चोटिल दिखे.

शनिवार को मीराबाई चानू ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. फ़ाइनल में जेरेमी ने कुल 300 किलोग्राम वज़न उठाया. बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये पांचवां पदक है.

दूसरे स्थान पर रहे वैयपावा ने 293 किलोग्राम वज़न उठाया. रजत पदक नाइजीरिया के एडिडियॉन्ग ओमोआफ़िया ने जीता, उन्होंने 290 किलोग्राम वज़न उठाया.

बधाइयों का तांता

जेरेमी की जीत के बाद उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

उन्हें बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "हमारी युवा शक्ति इतिहास बना रही हैं. जेरेमी को बधाई जिन्होंने कॉमनवेल्थ में अपना पहले गोल्ड जीता है और कॉमनवेल्थ में एक बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया है. इतनी कम उम्र में उन्होंने देश को गर्व का अहसास कराया है. उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं."

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा, "जेरेमी लेलरिनूंगा को वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतने की बधाई. चोट लगने के बाद भी आपने खुद पर भरोसा रख इतिहास बनाया है और लाखों लोगों को प्रेरणा दी है. आपकी जीत ने भारतीयों को गर्व का अहसास कराया है. उम्मीद करती हूं कि आगे भी गर्व के ऐसे कई पल आते रहें."

हालांकि वो टोक्यो ओलंपिक का टिकट हासिल नहीं कर पाए थे.

मिज़ोरम के सीएम ज़ोरैमथांगा ने भी उन्हें बधाई दी.

उन्होंने लिखा, " मिज़ोरम के लिए गर्व का क्षण. हमारे अपने जेरेमी ने देश को फिर से गर्व का अहसास कराया है."

जेरेमी 19 साल के हैं. उन्होंने 2018 के यूथ ओलंपिक में उन्होंने गोल्ड जीता था और ताशकंद में 2021 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. 67 किलोग्राम भार वर्ग में उनके नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जहां वो कुल 306 किलोग्राम वज़न उठा चुके हैं. उन्हें इस भार वर्ग में फ़ेवरेट माना जा रहा था.

शनिवार को मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया. मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम भार वर्ग में वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता . चानू ने स्नैच राउंड के बाद 12 किलो की भारी-भरकम बढ़त बना ली थी.

अपनी पहली कोशिश में ही उन्होंने 84 किलो वेट उठाया था. दूसरी कोशिश में उन्होंने 88 किलो वेट उठा कर पर्सनल बेस्ट की बराबरी कर ली थी.

वो शुरू से ही गोल्ड मेडल पोजीशन पर बनी हुई थीं. ये इस कैटेगरी में स्नैच का गेम्स रिकॉर्ड भी है. तीसरे प्रयास में उन्होंने 90 किलो उठाने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हो सकीं.

शनिवार को भारत के मेडल का खाता खुल गया था. वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने शनिवार को मेंस 55 किलो वेट कैटेगरी में देश को सिल्वर मेडल दिलाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)